19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा मानसून सत्र, 19 बैठकें होंगी: लोकसभा अध्यक्ष
अंकित सिंह । Jul 12 2021 1:53PM
ओम बिरला ने आगे कहा कि सदन में सुरक्षा की दृष्टि से सारे व्यापक इंतजाम हो ताकि सदन की कार्रवाई निर्बाध रूप से चल सकें। कोरोना संक्रमण की दर कम हुई है लेकिन देश के कई राज्यों में अभी भी संक्रमण की दर 5% से अधिक है।
कोरोना वायरस के बीच आगामी संसद सत्र को लेकर तैयारियां की जा रही है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 19 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के आगामी मानसून सत्र की तैयारियों जायजा लिया। इस अवसर पर ओम बिरला ने कहा कि अधिकतर सांसदों ने टीके की कम से कम एक खुराक ले ली है; मानसून सत्र के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी नियमों का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मानसून सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा। इसमें 19 बैठकें होगी।
एएनआई के मुताबिक ओम बिरला ने आगे कहा कि सदन में सुरक्षा की दृष्टि से सारे व्यापक इंतजाम हो ताकि सदन की कार्रवाई निर्बाध रूप से चल सकें। कोरोना संक्रमण की दर कम हुई है लेकिन देश के कई राज्यों में अभी भी संक्रमण की दर 5% से अधिक है। हमने सदन में कोरोना नियमों का पालने करते हुए सभी व्यवस्था की है। सभी सदस्यों और मीडिया को COVID नियमों के अनुसार अनुमति दी जाएगी। RTPCR टेस्ट अनिवार्य नहीं है।The Monsoon Session of Parliament will take place from July 19 to August 13. Will have 19 business days: Lok Sabha Speaker Om Birla pic.twitter.com/fA5fCvSrEe
— ANI (@ANI) July 12, 2021
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़