शस्त्र पूजन उत्सव में बोले Mohan Bhagwat, भयावह साजिशें हमारे संकल्प की ले रही परीक्षा, हमें एकजुट और सशक्त होने की ज़रूरत

mohan bhagwat
ANI
अंकित सिंह । Oct 12 2024 10:03AM

भागवत ने कहा कि हमारे पड़ोसी बांग्लादेश में जो हुआ? उसके कुछ तात्कालिक कारण हो सकते हैं, लेकिन जो लोग चिंतित हैं, वे इस पर चर्चा करेंगे। लेकिन, उस अराजकता के कारण, हिंदुओं पर अत्याचार करने की परंपरा वहां दोहराई गई।

शनिवार (12 अक्टूबर) को संगठन के दशहरा उत्सव के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के जनता को संबोधन का मुख्य मुद्दा बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार था। कार्यक्रम में बोलते हुए आरएसएस प्रमुख ने वहां हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों का जिक्र किया। भागवत ने नागपुर में आरएसएस के विजयादशमी उत्सव के अवसर पर शस्त्र पूजा की। उन्होंने कहा कि कोई भी देश लोगों के राष्ट्रीय चरित्र से महान बनता है।

इसे भी पढ़ें: संघ शताब्दी वर्ष में डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार का स्मरण

मोहन भागवत ने नागपुर में विजयादशमी उत्सव में कहा कि आरएसएस के शताब्दी वर्ष में कदम रखने के कारण यह साल महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इजराइल-हमास युद्ध चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि भयावह साजिशें हमारे संकल्प की परीक्षा ले रही हैं, भारत को अस्थिर करने के प्रयास तेज हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अत्याचारी कट्टरपंथी प्रकृति के लोग मौजूद हैं, हिंदुओं समेत अल्पसंख्यकों के सिर पर खतरे की तलवार लटक रही है। 

भागवत ने कहा कि हमारे पड़ोसी बांग्लादेश में जो हुआ? उसके कुछ तात्कालिक कारण हो सकते हैं, लेकिन जो लोग चिंतित हैं, वे इस पर चर्चा करेंगे। लेकिन, उस अराजकता के कारण, हिंदुओं पर अत्याचार करने की परंपरा वहां दोहराई गई। पहली बार, हिंदू एकजुट हुए और अपनी रक्षा के लिए सड़कों पर उतरे। लेकिन, जब तक क्रोध में आकर अत्याचार करने की यह कट्टरपंथी प्रवृत्ति होगी - तब तक न केवल हिंदू, बल्कि सभी अल्पसंख्यक खतरे में होंगे। उन्हें पूरी दुनिया के हिंदुओं से मदद की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि यह उनकी ज़रूरत है कि भारत सरकार उनकी मदद करे। अगर हम कमज़ोर हैं, तो हम अत्याचार को आमंत्रित कर रहे हैं। हम जहाँ भी हैं, हमें एकजुट और सशक्त होने की ज़रूरत है

इसे भी पढ़ें: 'भारत ने एक अमूल्य रत्न खो दिया...', आरएसएस ने दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक जताया, पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए उमड़ रहा जन सैलाब

विजयादशमी समारोह के संबोधन में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने महिलाओं के खिलाफ अत्याचार पर दु:ख जताया और कोलकाता की चिकित्सक से बलात्कार की घटना को शर्मनाक बताया। संघ प्रमुख ने कहा कि परिस्थितियां कभी चुनौतीपूर्ण होती हैं तो कभी अच्छी... मानव जीवन भौतिक रूप से पहले से अधिक खुशहाल है लेकिन हम देखते हैं कि इस खुशहाल और विकसित मानव समाज में भी कई संघर्ष जारी हैं। इजरायल और हमास के बीच जो युद्ध शुरू हुआ है - हर कोई इस बात को लेकर चिंतित है कि यह कितना व्यापक होगा और इसका दूसरों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़