नरेंद्र मोदी दो हिन्दुस्तान बनाना चाहते हैं जो हमें मंजूर नहीं: राजस्थान में राहुल बोले
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धनाढ्यों व गरीबों के लिए दो अलग अलग हिंदुस्तान बनाना चाहते हैं जो कांग्रेस को मंजूर नहीं।
चित्तौड़गढ़। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धनाढ्यों व गरीबों के लिए दो अलग अलग हिंदुस्तान बनाना चाहते हैं जो कांग्रेस को मंजूर नहीं। इसके साथ ही राहुल ने कहा कि देश के किसानों का कोई अपमान नहीं कर सकता चाहे वह कितना भी बड़ा आदमी क्यों न हो। यहां चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि राजस्थान में अलग अलग नेता अलग अलग बात कर रहे हैं । यहां मुद्दे दो ही हैं.. राजस्थान की जनता के मन में पहला सवाल है रोजगार का। दूसरा सवाल देश किसानों का है और देश भर के किसानों को रास्ता नहीं सूझ रहा है।
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने कहा- मोदी की तरह मनमोहनजी ने 3 बार कराई थी सर्जिकल स्ट्राइक
कर्ज माफी का वादा करते हुए राहुल ने कहा,‘राजस्थान में जैसे ही कांग्रेस पार्टी आएगी दस दिन में किसान का कर्जा माफ हो जाएगा क्योंकि हमें नरेंद्र मोदी को समझाना है कि हिंदुस्तान के किसान का दुनिया में कोई अपमान नहीं कर सकता है। चाहे वह हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री ही क्यें न हो।’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा,‘2014 में नरेंद्र मोदी जब चुनाव लड़ रहे थे तो उन्होंने भ्रष्टाटार के साथ साथ रोजगार दिलवाने व किसानों की मदद की बात की। लेकिन आश्चर्य की बात है कि 2018 के अपने भाषण में वे न रोजगार की बात करते हैं, न किसान की, न भ्रष्टाचार की। पांच साल में न रोजगार मिला और न किसानों को मदद।’
Today, in this land of the brave, I honour Rana Pratap Singh. This election is fought based on the future of youth, farmers and women of this region: Congress President @RahulGandhi#कांग्रेस_बदलेगी_राजस्थान pic.twitter.com/KvWoe3Np0E
— Congress (@INCIndia) December 1, 2018
केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा देश के कुछ बड़े उद्योगपतियों का लाखों करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने व किसानों को जरा सी भी राहत नहीं देने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा,‘ मोदी दो हिंदुस्तान बनाना चाहते हैं। एक किसानों का, मजदूरों का व छोटे दुकानदारों का और दूसरा हिंदुस्तान अनिल अंबानी, मेहुल चोकसी व नीरव मोदी और विजय माल्या का... और हमें यह मंजूर नहीं। एक झंडा है, एक हिंदुस्तान होगा।’
For farmers' insurance Modi govt allocated certain states and districts to Mr. Modi's friend Anil Ambani's company. When farmers suffer crop loss, they are not provided insurance relief, only insurance companies benefit: Congress President @RahulGandhi #कांग्रेस_बदलेगी_राजस्थान pic.twitter.com/N8dDFam3ct
— Congress (@INCIndia) December 1, 2018
इसे भी पढ़ें: अमरिंदर की नाराजगी पर सिद्धू ने कहा, राहुल गांधी मेरे कैप्टन हैं
राहुल ने कहा,‘ इसलिए हम नरेंद्र मोदी, वसुंधरा राजे के खिलाफ खड़े हैं, विचारधारा की लड़ाई है।’ उन्होंने सवाल किया कि मोदी, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ खड़ा होकर उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री बनाने की बात करते हैं लेकिन ललित मोदी ने वसुंधरा के बेटे के खाते में जो दस करोड़ रुपये डाले हैं उसके बारे में वह कुछ नहीं कहते। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं का, किसानों का मोदी व वसुंधरा पर भरोसा नहीं रहा।
अन्य न्यूज़