पीएम मोदी सहित देश के नेताओं ने केरल के लोगों को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को केरल के लोगों को राज्य की स्थापना दिवस के मौक पर बधाई दी। केरल के 64वें स्थापना दिवस का उत्सव महामारी की वजह से सादा और सरल तरीके से ही मनाया जा रहा है।
तिरुवनंतपुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को केरल के लोगों को राज्य की स्थापना दिवस के मौक पर बधाई दी। केरल के 64वें स्थापना दिवस का उत्सव महामारी की वजह से सादा और सरल तरीके से ही मनाया जा रहा है। सरकार ने वृहद स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया है। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य ने राज्य के लोगों को इस अवसर पर शुभकामनाएं दीं।
इसे भी पढ़ें: बिहार की जनता से मायावती की अपील, बसपा गठबंधन को भी एक मौका दे ताकि विकास कर सकें
केरल की स्थापना एक नवंबर 1956 को त्रावणकोर, कोचीन और मालाबार प्रांतो को मिलाकर की गयी थी। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘भारत के विकास में अमिट योगदान देने वाले राज्य की अद्भुत जनता को केरल पिरवी (गठन) के अवसर पर शुभकामनाएं देता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘केरल के प्राकृतिक सौंदर्य ने इसे सर्वाधिक लोकप्रिय गंतव्य स्थलों में शामिल किया है और पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया है। केरल की सतत प्रगति के लिए प्रार्थना करता हूं।’’ वहीं राज्यपाल ने मलयालम में राज्य की जनता को बधाई दी और कहा कि अब लक्ष्य ‘नव केरलम’ के ज्यादा से ज्यादा विकास का होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: जिम्बाब्वे का पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला
उन्होंने मातृमलयालम के विकास को भी महत्व देने की बात कही। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘‘केरल के भाइयों और बहनों को केरल पिरावी दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं। राज्य की संस्कृति और सुंदरता अद्भुत है। केरल के लोग खासतौर पर स्वास्थ्य और शिक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में दुनियाभर में अहम भूमिका निभा रहे हैं। ’’ वहीं मुख्यमंत्री विजयन ने धर्मनिरपेक्षता, लोकतंत्र और भाईचारे के मूल्यों को बरकरार रखते हुए केरल को आगे ले जाने की अपील की।
अन्य न्यूज़