राहुल गांधी ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी जवाब दें कोरोना के टीकाकरण में भारत का नंबर कब आने वाला है?

Modi

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कई दूसरे देशों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण आरंभ होने का हवाला देते हुए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि टीकाकरण में भारत का नंबर कब आएगा?

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कई दूसरे देशों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण आरंभ होने का हवाला देते हुए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि टीकाकरण में भारत का नंबर कब आएगा? उन्होंने एक ग्राफ साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘दुनिया में 23 लाख लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव का टीका लग चुका है।

इसे भी पढ़ें: घट रहे हैं भारत में कोरोना के मरीज, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 23,950 नए मामले सामने आए

चीन, ब्रिटेन, अमेरिका और रूस ने टीकाकरण आरंभ कर दिया है। भारत का नंबर कब आएगा, मोदी जी?’’ उल्लेखनीय है कि भारत में भी अलग अलग कंपनियों की ओर से तैयार टीकों का परीक्षण चल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने टीका तैयार होने में प्रगति का जायजा लेने के लिए ही पिछले दिनों पुणे, अहमदाबाद और हैदराबाद का दौरा किया था।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड विधान सभा ने मंजूर किया 4063 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट

भारत बायोटेक, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और फाइजर ने कोविड-19 टीकों के आपात स्थिति में उपयोग के लिए सरकार से अनुमति भी मांगी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़