मोदी की अमेरिका यात्रा ने भारत को विश्व मंच पर नयी चमक दी है : शाह
शाह ने ट्वीट किया, ‘‘मैं लाखों लोगों के साथ अमेरिका की ऐतिहासिक यात्रा से लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करता हूं जिसने भारत को विश्व मंच पर एक नयी चमक दी है।
नयी दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वदेश वापसी पर स्वागत करते हुए कहा कि अमेरिका की उनकी ‘‘ऐतिहासिक यात्रा’’ ने भारत को ‘‘विश्व मंच पर एक नयी चमक’’ दी है। भाजपा अध्यक्ष शाह ने कहा कि मोदी का नेतृत्व संभावनाओं से भरे ‘न्यू इंडिया’ के लिए आशा की एक किरण है।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव: उत्तरी महाराष्ट्र पर भाजपा की नजर
शाह ने ट्वीट किया, ‘‘मैं लाखों लोगों के साथ अमेरिका की ऐतिहासिक यात्रा से लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करता हूं जिसने भारत को विश्व मंच पर एक नयी चमक दी है। उनका नेतृत्व ‘न्यू इंडिया’ के लिए आशा की एक किरण है, जो संभावनाओं से भरा है। वह एक ऐसे नेता हैं जिनका भारत में लंबे समय से इंतजार था।’’
इसे भी पढ़ें: रामदेव का बड़ा हमला, बोले- चिदंबरम के बाद सोनिया और राहुल गांधी का नंबर
I join millions of Indians in welcoming PM @narendramodi, after a historic US visit, which has given India a new aura on the world stage.
— Amit Shah (@AmitShah) September 28, 2019
His leadership is a beacon of hope for #NewIndia, which is full of possibilities.
He is a leader India waited for so long. #IndiasPrideModi
प्रधानमंत्री शनिवार रात को अमेरिका की अपनी यात्रा से यहां लौट आए। उन्होंने अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र महासभा और ‘‘हाउडी मोदी’’ सहित कई कार्यक्रमों को संबोधित किया। मोदी ने इस दौरान विश्व नेताओं के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें की जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक भी शामिल थी। भाजपा ने पालम टेक्निकल एरिया के बाहर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया जहां हजारों पार्टी कार्यकर्ता एकत्र हुए।
अन्य न्यूज़