मोदी जी बहुत कमज़ोर निकले, देश का जवान जीत गया: केजरीवाल
चुनाव आयोग ने बीएसएफ के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी सीट से सपा प्रत्याशी के तौर चुनाव लड़ रहे बीएसएफ के बर्खास्त सिपाही तेज बहादुर यादव का नामांकन रद्द कर दिया है। तेज बहादुर ने जो निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है उसमें और सपा की ओर से दाखिल नामांकन के कागज में एक भिन्नता है।
नई दिल्ली। तेज बहादुर के नामांकन रद्द होने की खबर सामने आते ही इसपर सियासत भी शुरु हो गई। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्ववीट करते हुए मोदी सरकार को निशाने पर लिया। केजरीवाल ने कहा कि इतिहास में ऐसे कम मौक़े होंगे जब उस देश का जवान अपने पीएम को चुनौती देने को मजबूर हो पर इतिहास में ये पहला मौक़ा है कि एक पीएम एक जवान से इस क़द्र डर जाए कि उसका मुक़ाबला करने की बजाए तकनीकी ग़लतियाँ निकाल कर नामांकन रद्द करा दे। मोदी जी, आप तो बहुत कमज़ोर निकले। देश का जवान जीत गया।
इसे भी पढ़ें: वाराणसी: बर्खास्त जवान बिना लड़े मैदान से हुए आउट, खटखटाएंगे कोर्ट का दरवाजा
बता दें कि कि चुनाव आयोग ने बीएसएफ के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी सीट से सपा प्रत्याशी के तौर चुनाव लड़ रहे बीएसएफ के बर्खास्त सिपाही तेज बहादुर यादव का नामांकन रद्द कर दिया है। तेज बहादुर ने जो निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है उसमें और सपा की ओर से दाखिल नामांकन के कागज में एक भिन्नता है।
इतिहास में ऐसे कम मौक़े होंगे जब उस देश का जवान अपने PM को चुनौती देने को मजबूर हो
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 1, 2019
पर इतिहास में ये पहला मौक़ा है कि एक PM एक जवान से इस क़द्र डर जाए कि उसका मुक़ाबला करने की बजाए तकनीकी ग़लतियाँ निकाल कर नामांकन रद्द करा दे
मोदी जी, आप तो बहुत कमज़ोर निकले। देश का जवान जीत गया https://t.co/Bwb9qJEmyf
अन्य न्यूज़