मोदी प्रधानमंत्री पद की प्रतिष्ठा को कमजोर कर रहे हैं: Siddaramaiah
सिद्धरमैया ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ नरेन्द्र मोदी झूठ बोलने में काफी अच्छे हैं। वह अप्रासंगिक बातें कहकर, लोगों की भावनाओं को भड़काकर, उनका ध्रुवीकरण करके लोगों की गरिमा को ठेस पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे प्रधानमंत्री पद की प्रतिष्ठा कमजोर हो रही है।’’
कलबुर्गी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शनिवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी ने झूठ बोलकर और लोगों की भावनाएं को भड़काकर प्रधानमंत्री पद की प्रतिष्ठा को कमजोर किया है। सिद्धरमैया ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ नरेन्द्र मोदी झूठ बोलने में काफी अच्छे हैं। वह अप्रासंगिक बातें कहकर, लोगों की भावनाओं को भड़काकर, उनका ध्रुवीकरण करके लोगों की गरिमा को ठेस पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे प्रधानमंत्री पद की प्रतिष्ठा कमजोर हो रही है।’’
इसे भी पढ़ें: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों के लिए आवारा पशु प्रमुख चुनावी मुद्दा
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से की है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ हमने आरक्षण और ‘मंगलसूत्र’ मुद्दे पर उनके भाषणों को लेकर निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्हें नोटिस दिया गया है। हम कार्रवाई चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा कि लोग प्रधानमंत्री के झूठ को अच्छी तरह से समझते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मतदाता बुद्धिमान और राजनीतिक रूप से परिपक्व हैं।
अन्य न्यूज़