धर्म और आतंकवाद के नाम पर लोगों की भावनाओं से खेल रहे हैं मोदी: कुमारस्वामी
मोदी ने चिक्कोड़ी में एक चुनावी रैली में कांग्रेस-जद (एस) का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि कांग्रेस एक असहाय सरकार चाहती थी। उन्होंने मतदाताओं को असहाय कुमारस्वामी की ओर देखने के लिये कहा था।
बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी धर्म और आतंकवाद के नाम पर लोगों की भावनाओं से खेल रहे हैं। मोदी ने चिक्कोड़ी में एक चुनावी रैली में कांग्रेस-जद (एस) का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि कांग्रेस एक असहाय सरकार चाहती थी। उन्होंने मतदाताओं को असहाय कुमारस्वामी की ओर देखने के लिये कहा था।
PMModi alleged opposition parties use emotions 4 votes.But it is Mr.Modi himself who is playing with the emotions of people inthe name of religion& terrorism.Had he been confident of his devlpmnt work to bring in votes Y would he resort to propaganda movie&TV channel in his name?
— H D Kumaraswamy (@hd_kumaraswamy) April 18, 2019
उन्होंने कुमारस्वामी के बार-बार भावनात्मक होने का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि यह नाटक है। मोदी पर पलटवार करते हुए कुमारस्वामी ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों पर वोटों के लिये भावनाओं का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया, लेकिन खुद यही श्री मोदी का धर्म और वह आतंकवाद के नाम पर लोगों की भावनाओं से खेल रहे हैं।
अन्य न्यूज़