मोदी सरकार ने गरीबों के लिए एक बार फिर मुफ्त राशन का किया ऐलान
निधि अविनाश । Apr 23 2021 8:36PM
अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीबों के प्रति प्रतिबद्धता के अनुसार, सरकार ने लगभग 80 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त खाना उपलब्ध कराने का फैसला किया है, जैसा कि पिछले साल कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान किया गया था।
सरकार मई और जून में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को मुफ्त अनाज मुहैया कराएगी। जानकारी के मुताबिक,प्रति माह प्रति व्यक्ति 5 किलो मुफ्त अनाज दो महीने के लिए लगभग 80 करोड़ लोगों को दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: पं. माधवराव सप्रे की 150 वीं जयंती वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर मनेगा: रामबहादुर राय
अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीबों के प्रति प्रतिबद्धता के अनुसार, सरकार ने लगभग 80 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त खाना उपलब्ध कराने का फैसला किया है, जैसा कि पिछले साल कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान किया गया था।
इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल चुनाव: आठवें चरण में किस्मत आजमा रहे 23% प्रत्याशियों पर आपराधिक मुकदमे
अधिकारियों ने कहा कि पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि जब देश कोरोनोवायरस महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा है तब गरीबों को पोषण का पूरा समर्थन प्राप्त हो। बता दें कि भारत सरकार इस पहल पर 26,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगी।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़