पूर्व भाजपा नेता का आरोप, केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है मोदी सरकार

modi-government-is-misusing-central-agencies-accuses-former-bjp-leader
[email protected] । Nov 25 2019 6:46PM

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री ने दावा किया कि देश के इतिहास में इस तरह से ईडी के दुरुपयोग’’ का कोई और उदाहरण नहीं है।

श्रीनगर। पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने सोमवार को भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर राजनेताओं पर दबाव बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का ‘‘दुरुपयोग’’ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) है जो महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से चल रहे राजनीतिक संघर्ष में आखिरकार विजेता बनकर उभरा है।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में नई नहीं है चाचा-भतीजे की लड़ाई, ठाकरे और मुंडे परिवार में भी यह हो चुका है

सिन्हा ने यहां कहा, ‘‘मैं आपको विश्वास के साथ एक बात बताना चाहूंगा कि एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय को जीत मिली है क्योंकि इस सबके पीछे भारत सरकार की एजेंसियां हैं जो नेताओं के खिलाफ मामले दायर कर उन पर दबाव बना रही हैं।’’ पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री ने दावा किया कि देश के इतिहास में इस तरह से ईडी के दुरुपयोग’’ का कोई और उदाहरण नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से ईडी का भारत सरकार ने दुरुपयोग किया है, मुझे लगता है कि हमारे इतिहास में ऐसा कोई दूसरा उदाहरण नहीं है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़