73वें स्वतंत्रता दिवस पर मोदी ने लाल किले पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज
नीरज कुमार दुबे । Aug 15 2019 8:15AM
सफेद कुर्ता और चूड़ीदार पायजामा तथा तीन रंगों वाला साफा पहने मोदी जब समारोह स्थल पर पहुंचे तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने सलामी गारद का निरीक्षण किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 73वें स्वतंत्रता दिवस पर बृहस्पतिवार को लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। सफेद कुर्ता और चूड़ीदार पायजामा तथा तीन रंगों वाला साफा पहने मोदी जब समारोह स्थल पर पहुंचे तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने सलामी गारद का निरीक्षण किया। लाल किले पर पहुंचने से पहले मोदी राजघाट गए और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
PM @narendramodi
— PIB India (@PIB_India) August 15, 2019
unfurls the Tricolour on the #RedFort
Watch Live:
YouTube: (link: https://t.co/ZJT25f7y9s) https://t.co/ZJT25f7y9s
Facebook: (link: https://t.co/ykJcYlvi5b) https://t.co/ykJcYlvi5b#IndependenceDayIndia #HappyIndependenceDay pic.twitter.com/Nv8HSAoISc
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़