फेरबदल के कयास के बीच मोदी और शाह ने बैठक की
केंद्रीय मंत्रीपरिषद में फेरबदल और भाजपा की नीति निर्धारक इकाइयों में बदलाव को लेकर चल रहे कयासों के बीच प्रधानमंत्री ने अमित शाह और अरुण जेटली से विचार-विमर्श किया।
केंद्रीय मंत्रीपरिषद में फेरबदल और भाजपा की नीति निर्धारक इकाइयों में बदलाव को लेकर चल रहे कयासों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली से विचार-विमर्श किया। पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई, इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि इस बैठक का संबंध पार्टी और सरकार में बदलावों से हो सकता है। मोदी सरकार अगले कुछ दिनों में दो साल पूरा करने जा रही है।
भाजपा के एक पदाधिकारी ने कहा कि राजनीतिक हालात पर शीर्ष नेता समय समय पर मिलते रहते हैं। कैबिनेट में फेरबदल के बारे में पूछे जाने पर शुक्रवार को शाह ने कहा कि इस बारे में फैसला नहीं हुआ है। शाह के इस साल की शुरूआत में दूसरी बार अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बदलाव अभी नहीं हुए हैं।
अन्य न्यूज़