कट्टर ईमानदार से अब कट्टर धार्मिक बनी AAP! विधायक नरेश बालियान ने कहा- हिंदुस्तान में रहना होगा तो श्री गणेश कहना होगा
आप विधायक नरेश बालियान ने कहा है कि हिदुस्तान में रहना होगा तो श्री गणेश कहना होगा। आप विधायक ने ट्विट करते हुए कहा कि हिंदुस्तान में रहना होगा बीजेपी वालो को तो श्री गणेश –लक्ष्मी जी की जय बोलना होगा।
गुजरात चुनाव से ठीक पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिंदुत्व कार्ड खेला है। सीएम केजरीवाल ने भारतीय करेंसी पर गांधीजी के साथ भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की फोटो भी लगाने की मांग की है। वहीं केजरीवाल के बयान के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है और आप पर जमकर निशाना साध रही है। लेकिन अब इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए आप विधायक नरेश बालियान ने कहा है कि हिदुस्तान में रहना होगा तो श्री गणेश कहना होगा। आप विधायक ने ट्विट करते हुए कहा कि हिंदुस्तान में रहना होगा बीजेपी वालो को तो श्री गणेश –लक्ष्मी जी की जय बोलना होगा।
इसे भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर का AAP पर बड़ा हमला, केजरीवाल की पार्टी ने पंजाब में स्थापित किए भ्रष्टाचार के नए आयाम
सिलसिलेवार कई ट्विट्स में आप विधायक ने कहा कि अगर बीजेपी नेताओ को भगवान श्री गणेश–लक्ष्मी जी से तकलीफ नहीं है और ये सच्चे हिन्दू हैं तो खुल कर लिखे "जय श्री गणेश–जय लक्ष्मी माता", नही लिखा तो समझ जाना मित्रो की ये हिन्दू विरोधी हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि कहा केजरीवाल जी ने जो मांग की है मैं उसका खुल के समर्थन करता हूं, हमारे बीजेपी के लोग इसका विरोध न करे। क्या बीजेपी के दिल्ली के विधायक टूट कर आप में शामिल होंगे?
अन्य न्यूज़