Jind विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक Dr. Krishna Middha ने दाखिल किया नामांकन, पांच साल में बढ़ी 6.64 लाख आय

Dr Krishan Middha
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Anoop Prajapati । Sep 20 2024 3:33PM

जींद विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने वाले वर्तमान विधायक डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा की आय पांच साल में छह लाख रुपये बढ़ गई है। उन्होंने 2019 में इनकम टैक्स रिटर्न में अपनी आय 7 लाख 26 हजार रुपये दर्शायी थी। जो इस बार के नामांकन में 13 लाख 90 हजार रुपये दिखाई है।

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में जींद विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने वाले वर्तमान विधायक डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा की आय पांच साल में छह लाख रुपये बढ़ गई है। उन्होंने 2019 में इनकम टैक्स रिटर्न में अपनी आय 7 लाख 26 हजार रुपये दर्शायी थी। जो इस बार के नामांकन में 13 लाख 90 हजार रुपये दिखाई है। इस प्रकार उनकी आय पांच साल में कुल 6 लाख 64 हजार रुपये बढ़ गई है। डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने नामांकन के समय दिए गए अपने हलफनामे में बताया कि उनके पास दो लाख 58 हजार रुपये नकदी है, जोकि 2019 में दो लाख रुपये थी। उनके बैंक खातों में भी 46 लाख 17 हजार रुपये हैं, जोकि 2019 में 22 लाख 90 हजार रुपये थे। 

कृष्ण लाल मिड्ढा की पत्नी के खाते में तीन लाख 12 हजार रुपये जमा हैं। डॉ. मिड्ढा ने एक बीमा पॉलिसी ले रखी है, जिसका प्रीमियम 35 लाख 62 हजार रुपये है। बीजेपी उम्मीदवार के पास एक इनोवा कार है। डॉ. मिड्ढा के पास 98 ग्राम और उनकी पत्नी के पास 370 ग्राम सोने के जेवरात हैं। इस समय डॉ. मिड्ढा की एक करोड़ 33 लाख रुपये की चल संपत्ति है, जो कि 2019 में एक करोड़ 4 लाख रुपये थी। वर्तमान विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने बीते बृहस्पतिवार को बड़े काफिले के साथ लघु सचिवालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक शहर में शिव चौक पर इकट‍्ठा हुए और यहां से जूलूस के रूप में लघु सचिवालय पहुंचे। उनका नामांकन करवाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, पूर्व सांसद डा. अशोक तंवर विशेष रूप से पहुंचे थे। 

इस दौरान भाजपा नेताओं ने दावा करते हुए कहा कि जींद से डा. कृष्ण मिड्ढा रिकार्ड मतों से चुनाव जीतेंगे और हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी। जींद विधानसभा सीट से बृहस्पतिवार को भाजपा से वर्तमान विधायक डा.कृष्ण लाल मिड‍्ढा, ऋषी मिड‍्ढा, इंडियन नेशनल कांग्रेस से महाबीर गुप्ता, सुमन देवी, आम आदमी पार्टी से वजीर ढांडा तथा वरुणा ढांडा, इनेलो से नरेन्द्र नाथ और हरियाणा जनसेवक पार्टी से सविता कुंडू ने अपना नामांकन रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। जींद विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के आखिरी दिन बृहस्पतिवार को 16 उम्मीदवारों ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपने नामांकन पत्र दाखिल किए गये। प्रदीप सिंह, अनीता देवी, रीतूराज बामणिया, रामप्रकाश तायल, जय प्रकाश रेढू, रितेश सांगवान ने बतौर आजाद उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़