मिजोरम में दिल्ली और कोलकाता से आए 12 लोग कोरोना संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता पचाउ ललमास्वमा ने बताया कि इनमें से किसी में भी कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं था। इनमें से 11 कोलासिब जिले में पृथक केन्द्र में हैं और एक जोराम मेडिकल कॉलेज में भर्ती है।
आईजोल। मिजोरम में दिल्ली और कोलकाता से आए 12 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इससे पहले 24 मार्च को यहां कोविड-19 का पहला और अकेला मामला सामने आया था। कोविड-19 के पहले मरीज को ठीक होने के बाद नौ मई को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता पचाउ ललमास्वमा ने बताया कि 12 में से 10 दिल्ली से आए लोग हैं। वहीं दो हाल ही में कोलकाता से लौटे थे। सोमवार रात इनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि इनमें से किसी में भी कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं था। इनमें से 11 कोलासिब जिले में पृथक केन्द्र में हैं और एक जोराम मेडिकल कॉलेज में भर्ती है।
इसे भी पढ़ें: देश में 2 लाख के करीब पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, अबतक 5,598 लोगों की मौत
उन्होंने लोगों से चिंता ना करने की अपील की है क्योंकि सभी मरीजों को राज्य में आने के साथ ही पृथक कर दिया गया था। इस बीच, महाराष्ट्र से विशेष ट्रेन से मिजोरम आ रही 26 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। पुणे मिजो वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष वनलकिमा ने बताया कि यह घटना सोमवार रात करीब 11 बजे हुई जब सियातुल जिले के केफांग की निवासी मार्लिया पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी के पास तेज गति से आ रही ट्रेन से गिर गई। उन्होंने बताया कि उन्हें एक करीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया।
12 people test #COVID19 positive in #Mizoram, which had only one coronavirus patient who was discharged on May 9
— Press Trust of India (@PTI_News) June 2, 2020
अन्य न्यूज़