मेरठ के शास्त्री नगर में दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम देकर भागा बदमाश

sarraf se loot ke bad dukan per pahuche vyapari neta
राजीव शर्मा । Aug 18 2021 11:47AM

ज्वैलरी खरीदने के बहाने दुकान में घुसा बदमाश और ट्रे में रखी 12 अंगूठियां लूट ली, व्यापारियों ने इंस्पेक्टर व CO का घेराव कर की नारेबाजी

मेरठ के सबसे पॉश इलाके शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट में मंगलवार दोपहर को एक बदमाश ने ज्वैलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम दिया। यह बदमाश अंगूठी खरीदने के बहाने दुकान में पहुंचा और उसके बाद व्यापारी को धमकी देते हुए 3.6 लाख की 12 अंगूठियां लूट ली। यहां राज ज्वेलर्स नाम के शोरूम पर खरीदारी करने के बहाने पहुंचा बदमाश अंगुठियों का पूरा डिब्बा लेकर फरार हो गया। सूचना के बाद एसपी सिटी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी है। पीड़ित व्यापारी ने शोर मचाया तो आसपास के लोग भी पीछे दौड़े। जिसके बाद यह बदमाश बाइक से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि रास्ते में अन्य बाइक सवार बदमाश भी खड़े थे। घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों ने इंस्पेक्टर व CO का घेराव कर नारेबाजी की है।

इसे भी पढ़ें: डीएम और एसएसपी ने किया मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला कारागार का औचक निरीक्षण 

 सिविल लाइन निवासी निवासी सौरभ गर्ग की नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट में राज ज्वैलर्स के नाम से ज्वैलरी शॉप है। मंगलवार दोपहर 3:30 बजे एक बदमाश ज्वैलरी शॉप में पहुंचा। दुकान में मास्क लगाकर पहुंचे बदमाश ने व्यापारी से 19 हजार रुपए कीमत तक की सोने की अंगूठी दिखाने को कहा। व्यापारी ने अंगूठी दिखानी शुरू कर दी। जिसके बाद व्यापारी से डायमंड की अंगूठी दिखाने के लिए कहा। इस पर व्यापारी को संदेह हुआ, तभी इस बदमाश ने व्यापारी को गोली मारने की धमकी दी और 12 अंगूठियों की पूरी ट्रे लूट ली। व्यापारी से हाथापाई कर यह बदमाश बाइक से फरार हो गया।

शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट में दिनदहाड़े लूट की घटना के बाद हैंडलूम व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष नवीन अरोड़ा और अन्य व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए। व्यापारियों ने CO सिविल लाइन देवेश सिंह और इंस्पेक्टर नौचंदी प्रेमचंद शर्मा का घेराव कर हंगामा कर दिया। व्यापारियों का कहना है कि शास्त्रीनगर में हर बार दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना होती है और यहां पुलिस की सुरक्षा नहीं है। बाद में CO ने व्यापारियों को समझाते हुए कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है। और फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें: जेल में बंद कैदियों से मुलाकात की इजाजत मिलते ही अपनों को सामने देख भर आई परिजनों की आंख 

पीड़ित ज्वैलरी व्यापारी सौरभ गर्ग ने नौचंदी पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 12 अंगूठियों की कीमत 3 लाख 60 हजार थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो पता चला कि कुछ दूरी पर एक अन्य बाइक पर भी दो युवक संदिग्ध नजर आए। बताया गया है कि 50 मीटर की दूरी पर दो अन्य बदमाश भी खड़े थे। इंस्पेक्टर नौचंदी प्रेमचंद शर्मा का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़