लालू यादव से ED की पूछताछ पर भड़की मीसा भारती, लगाया ये आरोप, रोहिणी आचार्य बोलीं- मेरे पिता को खरोंच भी आई तो...

lalu rohini
ANI
अंकित सिंह । Jan 29 2024 5:25PM

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से ईडी की पूछताछ पर राजद सांसद और लालू प्रसाद यादव की बेटी डॉ मीसा भारती ने कहा कि वह खुद नहीं खा सकता, किसी को तो उसे खिलाना ही पड़ेगा। हमें नहीं पता कि उसने खाना खाया या नहीं।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर निशाना साधते हुए दावा किया कि उनके पिता के साथ उन्होंने 'अमानवीय व्यवहार' किया। उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि उनके पिता बिना सहारे के नहीं चल सकते, फिर भी एजेंसी के अधिकारियों ने उन्हें सहायक के बिना ही गेट से अंदर प्रवेश कराया। उन्होंने ईडी के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा, "अगर मेरे पिता को खरोंच भी आई तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा। मेरे शब्दों को याद रखें।"

इसे भी पढ़ें: Chai Par Sameeksha: INDIA गठबंधन के पतन के लिए क्या Nitish Kumar से ज्यादा बड़ी दोषी Congress है

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से ईडी की पूछताछ पर राजद सांसद और लालू प्रसाद यादव की बेटी डॉ मीसा भारती ने कहा कि वह खुद नहीं खा सकता, किसी को तो उसे खिलाना ही पड़ेगा। हमें नहीं पता कि उसने खाना खाया या नहीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि  ईडी का कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है...चूंकि चुनाव नजदीक हैं, इसलिए पीएम डरे हुए हैं और ऐसी बातें ही करेंगे।' उन्होंने कहा कि यह सरकार मेरे पिता को भी (गिरफ्तार) कर सकती है, लेकिन एक बीमार आदमी को गिरफ्तार करके उन्हें क्या मिलेगा?

इसे भी पढ़ें: ना कोई है, ना कोई था...किसी के नहीं हैं नीतीश, 2005 से अब तक कर दिया ये हाल! बिहार पर आंखें खोल देने वाली रिपोर्ट

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख एवं पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद कथित ‘जमीन के बदले नौकरी घोटाला’ मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को पटना स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय पहुंचे। वे सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजकर पांच मिनट पर ईडी कार्यालय पहुंचे। जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘महागठबंधन’ से अलग होने के एक दिन बाद लालू प्रसाद केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश हुए। इस गठबंधन में राजद सबसे बड़ा घटक दल है। ईडी कार्यालय में लालू को प्रवेश कराने के बाद भारती ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब भी कोई केंद्रीय जांच एजेंसी हमारे परिवार के किसी सदस्य को पूछताछ के लिए बुलाती है तो हम वहां जाते हैं और उनके साथ सहयोग करते हैं और उनके सभी सवालों का जवाब देते हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़