सूचना प्रसारण मंत्रालय ने प्रसारणकर्ताओं, केबल ऑपरेटरों को निर्बाध सेवाएं जारी रखने को कहा

cable

मंत्रालय ने इन सभी सेवा प्रदाताओं को इस बाबत पत्र भेजा है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘सभी संबंधित पक्षकार इस बात को मानेंगे कि इस महत्वपूर्ण समय में सूचना का निरंतर प्रवाह तथा लोगों को घरों में समाचार, प्रामाणिक सूचना और मनोरंजन के कार्यक्रमों के साथ व्यस्त रखना सर्वोपरि महत्व का काम है।

नयी दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने टेलीविजन प्रसारणकर्ताओं, डीटीएच और केबल ऑपरेटरों से कहा है कि कोविड-19 महामारी के कारण बने संकट के समय दर्शकों के हितों को ध्यान में रखते हुए वे अपनी सेवाएं निर्बाध जारी रखें।

इसे भी पढ़ें: पुलिस चौकी पर RSS कार्यकर्ताओं की तैनाती की तस्वीरों को लेकर हुआ विवाद

मंत्रालय ने इन सभी सेवा प्रदाताओं को इस बाबत पत्र भेजा है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘सभी संबंधित पक्षकार इस बात को मानेंगे कि इस महत्वपूर्ण समय में सूचना का निरंतर प्रवाह तथा लोगों को घरों में समाचार, प्रामाणिक सूचना और मनोरंजन के कार्यक्रमों के साथ व्यस्त रखना सर्वोपरि महत्व का काम है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़