महाराष्ट्र के पालघर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं

earthquake

टीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि दहानु तहसील के डुंडालवाड़ी गांव में 2.5 तीव्रता का भूकंप आया है।

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले के एक गांव में बुधवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गए। पड़ोसी ठाणे जिले के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के एक अधिकारी ने कहा कि दहानु तहसील के डुंडालवाड़ी गांव में 2.5 तीव्रता का भूकंप आया है। टीएमसी के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने कहा कि पूर्वाह्न 11 बजकर 51 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गए। 

इसे भी पढ़ें: तीन दिन में तीसरी बार जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.8 थी तीव्रता 

भूकंप से किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। इसी इलाके में 2018 और 2019 के बीच भी कई बार भूगर्भीय गतिविधियां महसूस की गई थीं। हाल ही में जम्मू कश्मीर और गुजरात में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़