आगरा-कानपुर में मेट्रो, जेवर हवाई अड्डा परियोजना में काम में तेजी: योगी

Metro in Agra, Kanpur; Yogi says Jewar airport project expedited

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर और आगरा के लिए नई मेट्रो परियोजनाओं की घोषणा की और कहा कि जेवर में हवाई अड्डे की स्थापना के काम में तेजी लायी गयी है।

नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर और आगरा के लिए नई मेट्रो परियोजनाओं की घोषणा की और कहा कि जेवर में हवाई अड्डे की स्थापना के काम में तेजी लायी गयी है। उन्होंने कहा कि राज्य में दो एक्सप्रेसवे-पूर्वांचल और बुंदेलखंड-बनाने की भी योजना तैयार की जा रही है। रीयल एस्टेट बिल्डरों द्वारा परियोजनाओं को अधूरा छोड़ने और उसकी वजह से घर खरीदारों को रही दिक्कतों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिल्डरों ने अगले छह महीने में उपभोक्ताओं को 80,000 अपार्टमेंट सौंपने का वादा किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मेट्रो की मजेंटा लाइन का उद्घाटन करने के बाद नोएडा में अपनी पहली आम सभा में योगी ने ये बातें कहीं। मोदी का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में प्रधानमंत्री का होना हमारे लिए एक उपलब्धि है। उन्होंने राजनीति को नई दिशा दी है। हम उनके निर्देशों के मुताबिक सभी की भागीदारी और सबका विकास (सबका साथ, सबका विकास) के सिद्धांत पर काम कर रहे हैं। मेरे नौ महीने के शासनकाल में बिना किसी पक्षपातपूर्ण रवैये के फैसले लिए गए। सभी फैसले जनहित में लिए गए। पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए योगी ने दावा किया कि उनके शासनकाल में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र पैसे बनाने वाली मशीन की तरह थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़