Mehbooba Mufti ने प्रधान न्यायाधीश से अनुच्छेद 370 से जुड़ी याचिकाओं पर जल्द सुनवाई का आग्रह किया

Mehbooba Mufti
ani

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने प्रधान न्यायाधीश धनंजय वाई. चंद्रचूड़ से अगस्त, 2019 में अनुच्छेद 370 को रद्द करने को चुनौती देने संबंधी याचिकाओं पर जल्द सुनवाई करने का शनिवार को अनुरोध किया।

जम्मू। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने प्रधान न्यायाधीश धनंजय वाई. चंद्रचूड़ से अगस्त, 2019 में अनुच्छेद 370 को रद्द करने को चुनौती देने संबंधी याचिकाओं पर जल्द सुनवाई करने का शनिवार को अनुरोध किया। प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ फिलहाल जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं और उन्होंने शुक्रवार को श्रीनगर में ‘19वीं विधिक सेवा प्राधिकरण बैठक’ में उद्घाटन भाषण दिया था। इसके एक दिन पहले वह जम्मू में नये उच्च न्यायालय परिसर के शिलान्यास समारोह में शामिल हुए थे।

इसे भी पढ़ें: SAFF Championship के सेमीफाइनल मुकाबले से भारत को लगा बड़ा झटका, कोच Igor Stimac पर लगा दो मैच का बैन

महबूबा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम प्रधान न्यायाधीश का जम्मू कश्मीर में स्वागत करते हैं और उन्हें अनुच्छेद 370 और जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा बरकरार रखने के प्रति देश के लोगों की प्रतिबद्धता की याद दिलाते हैं।’’ पीडीपी नेता ने प्रधान न्यायाधीश से अनुच्छेद 370 से जुड़ी याचिकाओं पर जल्द सुनावाई सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। महबूबा ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार ने असंवैधानिक और गैर कानूनी तरीके से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त कर दिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़