खुशी है कि भाजपा के सहयोगी दल कश्मीरियों के खिलाफ नाइंसाफी पर बोल रहे हैं: महबूबा
नरेंद्र मोदी को सियोल शांति पुरस्कार पर बधाई देते हुए महबूबा मुफ्ती लिखा, ‘‘सियोल शांति पुरस्कार जीतने पर प्रधानमंत्री को बधाई। लेकिन सर, भारत में हम अब भी आपसे देशभर में कश्मीरियों पर हो रहे हमलों की निंदा का बाट जोह रहे हैं। लेकिन व्यक्ति को तब क्या उम्मीद हो जब राज्यपाल भी भड़काऊ बयान देकर आसानी से बच निकलें।’’
श्रीनगर। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें खुशी है कि भाजपा के सहयोगी पुलवामा हमले के आलोक में कश्मीरियों के साथ हो रही ‘नाइंसाफी’ के खिलाफ बोल रहे हैं। उन्होंने इस मुद्दे पर अन्य लोगों की चुप्पी की आलोचना भी की। महबूबा ने ट्वीट किया, ‘‘खुशी है कि अकाली दल की हरसिमरत बादल जैसे भाजपा के सहयोगी निर्दोष कश्मीरियों के साथ की जा रही नाइंसाफी के खिलाफ बोल रहे हैं। अब भी इनकार की मुद्रा में रहने वाले लोग सच्चाई से दूर हैं।’’
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान की पैरवी करते नहीं थक रहे उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती
एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सियोल शांति पुरस्कार पर बधाई देते हुए उन्होंने लिखा, ‘‘सियोल शांति पुरस्कार जीतने पर प्रधानमंत्री को बधाई। लेकिन सर, भारत में हम अब भी आपसे देशभर में कश्मीरियों पर हो रहे हमलों की निंदा का बाट जोह रहे हैं। लेकिन व्यक्ति को तब क्या उम्मीद हो जब राज्यपाल भी भड़काऊ बयान देकर आसानी से बच निकलें।’’
Congratulations to the PM on winning the Seoul Peace prize. But sir, back home in India we are still waiting for you to denounce the vicious attacks on Kashmiris throughout the country. But what hope does one have when even a Guv can make incendiary comments & get away with it?
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) 22 February 2019
अन्य न्यूज़