राजीव गांधी से हाथ मिलाकर अब्दुल्ला ने कांग्रेस को जेब में डाला, महबूबा का बड़ा अटैक, कहा- युवाओं के लिए अभी भी खोद रहे कब्र

mehbooba mufti
ANI
अभिनय आकाश । Sep 19 2024 3:54PM

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कांग्रेस यहां स्थापित हुई, तो फारूक साहब ने राजीव गांधी से हाथ मिलाया और कांग्रेस को अपनी जेब में डाल लिया। उन्होंने अभी-अभी एक व्यक्ति को मौत की सजा दी है, जिसका मैं नाम नहीं लूंगी। उन्होंने 1987 के चुनावों में धांधली की और ऐसी स्थिति बना दी कि जम्मू-कश्मीर के लोग अभी भी युवाओं के लिए कब्र खोद रहे हैं।

जम्मू कश्मीर में पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है। दूसरे चरण में 25 सितंबर को वोटिंग होगी। राजौरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मुफ्ती साहब (मुफ्ती मोहम्मद सईद) ने बहुत कोशिश की, 50 साल में कांग्रेस को खड़ा किया (जम्मू-कश्मीर में)। जब कांग्रेस यहां स्थापित हुई, तो फारूक साहब ने राजीव गांधी से हाथ मिलाया और कांग्रेस को अपनी जेब में डाल लिया। उन्होंने अभी-अभी एक व्यक्ति को मौत की सजा दी है, जिसका मैं नाम नहीं लूंगी। उन्होंने 1987 के चुनावों में धांधली की और ऐसी स्थिति बना दी कि जम्मू-कश्मीर के लोग अभी भी युवाओं के लिए कब्र खोद रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: पीडीपी कश्मीर मुद्दा, अनुच्छेद 370 को दफन करने से भाजपा को रोकने के लिए चुनाव लड़ रही: Mehbooba

अगस्त 2019 में अनुच्छेद-370 को निरस्त किए जाने और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र-शासित प्रदेश (जम्मू-कश्मीर और लद्दाख) में बांटे जाने के बाद से वहां पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। वर्ष 2022 में परिसीमन के बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सीटों की संख्या 87 से बढ़कर 90 हो गई, जिनमें से 47 सीट कश्मीर घाटी में और 43 सीट जम्मू में हैं। चुनाव मैदान में निर्दलीय उम्मीदवारों की अधिक संख्या को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां), कंग्रेस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने आरोप लगाया कि इन्हें दिल्ली से समर्थन मिल रहा है। 

इसे भी पढ़ें: इन उम्मीदवारों को मिला जमात-ए-इस्लामी का समर्थन, कश्मीर चुनाव में क्या पड़ेगा असर?

तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कुल 365 उम्मीदवारों ने निर्दलीय के रूप में पर्चा भरा है। जम्मू-कश्मीर में चुनाव लड़ने वाले निर्दलीय उम्मीदवारों की यह दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। अमरनाथ भूमि विवाद आंदोलन के तुरंत बाद हुए 2008 के विधानसभा चुनावों में 468 उम्मीदवारों ने निर्दलीय के रूप में किस्मत आजमाई थी। इस आंदोलन में दर्जनों लोग मारे गए थे और सैकड़ों लोग घायल हुए थे। वर्ष 2024 के विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों की कुल संख्या भी अब तक की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़