युवती को बचाने के लिए चलती ट्रेन के नीचे कूदे महबूब, वायरल हुआ वीडियो

Mehboob saving a girl
सुयश भट्ट । Feb 12 2022 11:19AM

भोपाल के बरखेड़ी फाटक पर एक मालगाड़ी आकर रुकी थी। ज्यादा देर होने के कारण लोग मालगाड़ी के नीचे से गुजरने लगे। उसी समय जब मालगाड़ी के नीचे से जब एक लड़की गुजर रही थी तभी मालगाड़ी चलने लगी।लड़की मदद के लिए चीखने लगी। वहां मौजूद लोग जबतक कुछ समझ पाते तब तक एक युवक ट्रेन के गैप में कूद गया।

भोपाल। राजधानी भोपाल से एक ऐसी खबर सामने आई है जो सबको चौका सकती है। एक व्यक्ति अपरिचित लड़की की जान बचाने के लिए चलती ट्रेन के नीचे कूद गया। लड़की की जान बचाने वाले का नाम मोहम्मद महबूब है। वे पेशे से कारपेंटर हैं।

दरअसल भोपाल के बरखेड़ी फाटक पर एक मालगाड़ी आकर रुकी थी। ज्यादा देर होने के कारण लोग मालगाड़ी के नीचे से गुजरने लगे। उसी समय जब मालगाड़ी के नीचे से जब एक लड़की गुजर रही थी तभी मालगाड़ी चलने लगी।लड़की मदद के लिए चीखने लगी। वहां मौजूद लोग जबतक कुछ समझ पाते तब तक एक युवक ट्रेन के गैप में कूद गया।

इसे भी पढ़ें:एमपी में कोरोना के सभी प्रतिबंध खत्म, जारी रहेगा नाईट कर्फ्यू, आदेश जारी 

वहीं ट्रेन अभी धीरे-धीरे ही बढ़ रही थी और युवक अपनी सूझबूझ से लड़की को लेकर सीधा लेट गया। युवक ने अपने हाथ से लड़की के सर को दबाए रखा और उपर से एक-एक कर मालगाड़ी के सभी डब्बे गुजर गए। इस तरह दोनों सही सलामत बच गए।

आपको बता दें कि लड़की की जान बचाने वाले की पहचान अशोक बिहार बैंक कॉलोनी में रहने वाले मोहम्मद महबूब भी के रूप में हुई है। महबूब के मुताबिक उस दिन रात करीब 8 बजे वे सोनिया कॉलोनी से नमाज पढ़कर बरखेड़ी रेलवे फाटक होते हुए अपने कारखाने की ओर जा रहे थे। तभी बरखेड़ी रेलवे फाटक के एक मालगाड़ी आकर रुकी और यह घटना हुई।

इसे भी पढ़ें:राहुल गांधी पर असम के मुख्यमंत्री का विवादित बयान, कांग्रेस बोली- बिगड़ा चुका उनका मानसिक संतुलन 

महबूब के कहा कि ट्रेन गुजरने के बाद लड़की अपने परिजनों को पकड़कर रोने लगी। महबूब उस घटना को लेकर कहते हैं कि, 'मेरे मन में उस वक्त बस यही ख्याल था कि मुसीबत में फंसे लोगों की मदद करनी चाहिए। मैंने वही किया जो मेरा दिल कह रहा था। 30 सेकंड में यदि लड़की की मैं मदद नहीं करता तो उसकी जान जा सकती थी। हमें सिर्फ इतना ही डर लग रहा था कि कहीं डिब्बों के नट-बोल्ट शरीर में न लग जाएं।

महबूब ने कहा कि जब उन्होंने अपनी पत्नी को यह वाकया सुनाया तो उसने कहा कि बहुत अच्छा काम किया है लोगों की मदद करने का परिणाम ईश्वर देगा। इसी के बाद शुक्रवार को एक स्वयंसेवी संस्था चलाने वाले शोएब हाशमी ने महबूब को सम्मनित किया। शोएब ने उन्हें नया मोबाइल गिफ्ट दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़