मेरठ: एमबीबीएस/बीएएमएस की फर्जी डिग्री बनाकर ठगी करने वाले गिरोह के दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने बताया कि जांचकर्ताओं ने पाया कि आरोपी एक वेबसाइट के माध्यम से छात्रों को लुभाते थे, तथा ऑनलाइन प्रवेश की तलाश कर रहे छात्रों को निशाना बनाते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मेरठ में एमबीबीएस-बीएएमएस की फर्जी डिग्री बनाकर ठगी करने वाले गिरोह के दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से फर्जी डिग्री बनाने के सामान व डिजिटल साक्ष्य बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम बिलाल और सूरज प्रकाश हैं। जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, मेरठ के भटवाड़ा निवासी अर्पित जैन की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया। उसने आरोप लगाया कि सूरज प्रकाश ने रोमानिया में एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर उससे 5.8 लाख रुपये लिए, लेकिन पैसे वापस नहीं किए और जाली प्रमाणपत्र जारी किया।

पुलिस ने बताया कि जांचकर्ताओं ने पाया कि आरोपी एक वेबसाइट के माध्यम से छात्रों को लुभाते थे, तथा ऑनलाइन प्रवेश की तलाश कर रहे छात्रों को निशाना बनाते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़