मेरठ: खाद्य वस्तुओ के दामों में बेतहाशा मंगाई ,पेट्रोलियम उत्पादों की मूल्य वृद्धि पर सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
प्रदीप कसाना ने कहा कि हम सभी मिलकर ये मांग करते हैं कि सरकार द्वारा जल्द से जल्द बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाई जाए, जिससे आम व्यक्ति को कुछ राहत मिले। अन्यथा समाजवादी लोग इसी तरह सड़कों पर रहकर हर वर्ग की आवाज को बुलंद करेंगे।
मेरठ,पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार बढ़ती हुई कीमतों के विरोध में समाजवादी युवजन सभा के महानगगर अध्यक्ष प्रदीप कसाना के नेतृत्व सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने कमिशनरी पार्क से लेकर कलक्ट्रेट तक प्रदर्शन किया।
प्रदीप कसाना ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूरे देश मे घूम कर झूठा प्रचार किया था कि उनकी सरकार महंगाई कम करेगी। युवाओ को रोजगार देगी। किसानों की आय दोगुनी करेगी लेकिन अब तक किसी भी मुद्दे पर सरकार खरी नहीं उतर पाई है। समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश राणा ने कहा की बढ़ती महंगाई से आज देश के हालात बद से बदतर होते जा रहे है। पेट्रोल,डीजल,रसोई गैस,घरेलू तेल से लेकर दैनिक जीवन की वस्तुओं के दाम दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे है।आम जनमानस का जीवन अस्त-व्यस्त होता नजर आ रहा है।
केंद्र-प्रदेश सरकार कोई भी ठोस कदम नही उठा रही है।हम सभी मिलकर ये मांग करते है कि सरकार द्वारा जल्द से जल्द बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाई जाए, जिससे आम व्यक्ति को कुछ राहत मिले।अन्यथा समाजवादी लोग इसी तरह सड़को पर रहकर हर वर्ग की आवाज को बुलंद करेंगे।तरुण राजपूत, कीर्ति घोपला,प्रशांत कसाना,आलम ग़गोल,हर्षवर्धन त्यागी,बब्बू पंडित, टोनी प्रधान,इमरान सिवाल,रॉकी ब्राह्मण,मोंटी सैनी,विष्णु ब्राह्मण,अजमत अल्वी,आकाश विधूड़ी आदि मौजूद रहे।
अन्य न्यूज़