एमसीडी ने पार्कों में बेंच लगाने के लिए 12.50 करोड़ रुपये जारी किये
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 24 2023 8:07AM
हर वार्ड को बेंच लगाने के लिए पांच लाख रुपये दिये गये हैं। बयान में कहा गया है, ‘‘ एमसीडी ने वार्डों में बेंच लगाने के लिए 12.50 करोड़ रुपये जारी किये हैं। हर वार्ड को बेंच लगाने के लिए पांच लाख रुपये दिये गये हैं।
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने पार्क एवं अन्य स्थानों पर बेंच लगाने के लिए 12.50 करोड़ रुपये जारी किये हैं। सोमवार को एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गयी। महापौर शैली ओबरॉय ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर दिल्ली के पार्कों को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हर वार्ड को बेंच लगाने के लिए पांच लाख रुपये दिये गये हैं। बयान में कहा गया है, ‘‘ एमसीडी ने वार्डों में बेंच लगाने के लिए 12.50 करोड़ रुपये जारी किये हैं। हर वार्ड को बेंच लगाने के लिए पांच लाख रुपये दिये गये हैं।
निगम विद्यालयों, क्षेत्रीय कार्यालय भवनों, सामुदायिक भवनों, स्वास्थ्य केंद्रों, एवं एमसीडी की अन्य संपत्तियों/ स्थानों के साथ साथ पार्कों में बेंच लगाने के लिए यह राशि इस्तेमाल की जा सकती है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़