पश्चिम बंगाल में एमबीबीएस की सीटें बढ़कर 4000 हुईं: ममता बनर्जी

Mamata Banerjee

पिछले साल स्वास्थ्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने विधानसभा में कहा था कि पश्चिम बंगाल में 2011 में जब तृणमूल कांग्रेस सत्ता में आयी थी तब राज्य में एमबीबीएस की 1355 सीटें थीं।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि दो मेडकिल कॉलेजों की 250 सीटें जुड़ने के बाद राज्य में एमबीबीएस पाठ्यक्रम की सीटें बढ़कर 4000 हो गयी हैं। बनर्जी ने पहले राज्य में मेडिकटल सीटों की संख्या बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया था। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ मैं खुश हूं कि 100 सीटों वाले पुरुलिया सरकार एमसीएच में पहला एमबीबीएस बैच शुरू होने और गौड़ी देवी मेडिकल कॉलेज में 150 एमबीबीएस सीटें जुड़ने से बंगाल में हमारे पास अब 4000 एमबीबीएस सीटें हैं।’’ पिछले साल स्वास्थ्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने विधानसभा में कहा था कि पश्चिम बंगाल में 2011 में जब तृणमूल कांग्रेस सत्ता में आयी थी तब राज्य में एमबीबीएस की 1355 सीटें थीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़