मायावती ने कांग्रेस को किया आगाह, अपनी हरकतों से आए बाज
। मायावती ने राजस्थान सरकार पर आंदोलन से जुड़े बसपा के वरिष्ठ नेताओं पर हमला करवाने का आरोप लगाते हुये इसकी निंदा की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘कांग्रेस ने पहले राजस्थान में बसपा विधायकों को तोड़ा और अब आंदोलन को आघात पहुँचाने के लिए वहाँ वरिष्ठ लोगों पर हमला करवा रही है जो अति-निन्दनीय व शर्मनाक है।’’
नयी दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को राजस्थान में कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार पर बसपा के अंबेडकरवादी आंदोलन को आघात पहुंचाने का आरोप लगाया और उसे ऐसी गतिविधियों से बाज आने के लिये आगाह किया है। मायावती ने राजस्थान सरकार पर आंदोलन से जुड़े बसपा के वरिष्ठ नेताओं पर हमला करवाने का आरोप लगाते हुये इसकी निंदा की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘कांग्रेस ने पहले राजस्थान में बसपा विधायकों को तोड़ा और अब आंदोलन को आघात पहुँचाने के लिए वहाँ वरिष्ठ लोगों पर हमला करवा रही है जो अति-निन्दनीय व शर्मनाक है।’’
कांग्रेस पार्टी ने पहले राजस्थान में बीएसपी विधायकों को तोड़ा और अब मूवमेन्ट को अघात पहुँचाने के लिए वहाँ वरिष्ठ लोगों पर हमला करवा रही है जो अति-निन्दनीय व शर्मनाक है। कांग्रेस अम्बेडकरवादी मूवमेन्ट के खिलाफ काफी गलत परम्परा डाल रही है जिसका जैसे को तैसा जवाब लोग दे सकते हैं।
— Mayawati (@Mayawati) October 22, 2019
मायावती ने कांग्रेस को आगाह करते हुये कहा, ‘‘कांग्रेस अम्बेडकरवादी आंदोलन के खिलाफ गलत परम्परा डाल रही है जिसका जैसे को तैसा जवाब दिया जा सकता है।कांग्रेस ऐसी हरकतों से बाज़ आ जाना चाहिए।’’ उल्लेखनीय है कि राजस्थान में बसपा के कुछ नेताओं पर कथित हमलों की शिकायतें सामने आने पर मायावती ने कांग्रेस और राज्य सरकार पर निशाना साधा है। इससे पहले बसपा के सभी छह विधायकों ने पार्टी छोड़ कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था।
अन्य न्यूज़