17 OBC जातियों को SC में शामिल करने के फैसले पर मायावती ने उठाया सवाल
मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी ने 2007 में केंद्र में तत्कालीन कांग्रेस सरकार को लिखा था कि इन 17 जातियों को एससी श्रेणी में जोड़ा जाए और एससी वर्ग आरक्षण कोटा बढ़ाया जाए ताकि एससी वर्ग में जातियों को मिलने वाले लाभ कम न हों और जिन 17 जातियों को श्रेणी में जोड़ा जाएगा, उन्हें भी लाभ मिल सके।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा 17 ओबीसी जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा देने के फैसला पर मायावती ने निशाना साधा है। मायावती ने पत्रकार वार्ता में कहा कि यूपी सरकार ने एससी कैटेगरी में 17 ओबीसी जातियों को जोड़ने वाला फैसला उनके साथ धोखाधड़ी करने जैसा है। मायावती ने कहा कि क्योंकि वे किसी भी श्रेणी के लाभ प्राप्त नहीं करेंगे क्योंकि यूपी सरकार उन्हें ओबीसी भी नहीं मानेगी और ऐसे में वे किसी भी श्रेणी का लाभ प्राप्त नहीं कर पाएंगे। मायावती ने कहा कि कोई भी राज्य सरकार इन लोगों को अपने आदेश के जरिए किसी भी श्रेणी में डाल नहीं सकती है और न ही उन्हें हटा सकती है यह अधिकार सिर्फ संसद को है।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस का आरोप, यूपी में जनता जंगल राज से पीड़ित और योगी सरकार बेपरवाह
इसे भी पढ़ें: यूपी की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने योगी सरकार पर बोला हमला
Mayawati: So that benefits received by castes in SC category don't diminish & the 17 castes that'll be added to the category also receive benefits.Had made such demands in past. Saddening that neither current govt at Centre nor the then govt at Centre did anything about it (2/2) pic.twitter.com/zaDycMCWcq
— ANI UP (@ANINewsUP) July 1, 2019
अन्य न्यूज़