मायावती ने चीन के साथ झड़प में 20 सैन्यकर्मियों के शहीद होने पर शोक व्यक्त किया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 17 2020 1:17PM
देश को विश्वास है कि भारत सरकार देश की आन, बान और शान के हिसाब से सही समय पर सही फैसला लेगी व देश की एक इंच जमीन भी किसी को कभी हड़पने नहीं देगी।
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने चीन के साथ झड़प में भारत के 20 सैन्यकर्मियों के शहीद होने पर दुख व्यक्त किया और कहा कि सरकार को अब अत्यधिक सतर्कता तथा सूझबूझ से देशहित में कदम उठाने की जरूरत है। मायावती ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘लद्दाख में चीन के साथ झड़प में कर्नल समेत 20 भारतीय सैन्यकर्मियों की शहादत की खबर दुःखद और झकझोरने वाली है, खासकर तब जब भारत सरकार दोनों देशों के बीच सीमा विवाद और तनाव को कम करने में प्रयासरत है। सरकार को अब अत्यधिक सतर्कता व सूझबूझ से देशहित में कदम उठाने की जरूरत है।’’
उन्होंने कहा,‘‘ देश को विश्वास है कि भारत सरकार देश की आन, बान और शान के हिसाब से सही समय पर सही फैसला लेगी व देश की एक इंच जमीन भी किसी को कभी हड़पने नहीं देगी। अच्छी बात है कि सरकार की कमियों को भुलाकर ऐसे नाजुक समय में पूरा देश एकजुट है। अब सरकार को जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है।2. देश को विश्वास है कि भारत सरकार देश की आन, बान व शान के हिसाब से सही समय पर सही फैसला लेगी व देश का एक इंच जमीन भी किसी को कभी हड़पने नहीं देगी। अच्छी बात है कि सरकार की कमियों को भुलाकर ऐसे नाजुक समय में पूरा देश एकजुट है। अब सरकार को जनता की उम्मीद पर खरा उतरना है। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) June 17, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़