मध्य प्रदेश में कोरोना के एक दिन में सर्वाधिक 1263 नए मामले, 23 लोगों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 24 2020 7:52AM
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को कोविड—19 के सबसे अधिक 194 नये मामले इंदौरजिले में आये है,जबकि भोपाल में 161, ग्वालियर में 118, एवं जबलपुर में 118 नये मामले आये।
भोपाल। मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 1263 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 53,129 पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 23 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1,229 हो गयी है। मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया,‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल एवं ग्वालियर में तीन-तीन, बैतूल में दो और बड़वानी, धार, रीवा, कटनी एवं सीधी में एक- एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 360 मौत इन्दौर में हुई हैं। भोपाल में 262, उज्जैन में 76, सागर में 45, जबलपुर में 66, ग्वालियर में 34,बुरहानपुर में 25, खंडवा में 21 एवं खरगोन में 25 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को कोविड—19 के सबसे अधिक 194 नये मामले इंदौरजिले में आये है,जबकि भोपाल में 161, ग्वालियर में 118, एवं जबलपुर में 118 नये मामले आये।नोवल कोरोना वायरस #COVID19
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) August 23, 2020
मीडिया बुलेटिन 23 अगस्त 2020
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/UyqnADAyDC
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 53,129 संक्रमितों में से अब तक 40,390 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 11,510 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि रविवार को 991 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 4,234 निषिद्ध क्षेत्र हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़