भगवान श्रीकृष्ण रुक्मिणी को भगाकर लाये थे! धृतराष्ट्र और गांधारी की शादी थी लव जिहाद? कांग्रेस नेता के बयान पर भड़के असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा

Himanta Biswa Sarma
ANI
रेनू तिवारी । Jul 28 2023 11:26AM

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने दावा किया कि गोलाघाट जिले में तिहरे हत्याकांड की हालिया घटना ‘लव-जिहाद’ का परिणाम है। शर्मा ने कहा कि दोषी पर त्वरित अदालत में मुकदमा चलाने के लिए 15 दिन के भीतर आरोपपत्र दाखिल कर दिया जाएगा।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने दावा किया कि गोलाघाट जिले में तिहरे हत्याकांड की हालिया घटना ‘लव-जिहाद’ का परिणाम है। शर्मा ने कहा कि दोषी पर त्वरित अदालत में मुकदमा चलाने के लिए 15 दिन के भीतर आरोपपत्र दाखिल कर दिया जाएगा। गोलाघाट जिले में सोमवार को 25 वर्षीय एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद के कारण अपनी पत्नी और उसके माता-पिता की हत्या कर दी तथा बाद में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। शर्मा ने मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात की और आश्वासन दिया कि मामले में गहन जांच की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

गोलाघाट जिले का तिहरा हत्याकांड लव-जिहाद’ का परिणाम?

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को बताया, ‘‘पीड़ित परिवार हिंदू है और आरोपी मुसलमान समुदाय से है। उसने पहले फेसबुक में खुद को हिंदू नाम वाला दिखाया....जब जोड़ा कोलकाता फरार हो गया, तब कहा जाता है कि महिला मादक पदार्थ लेने लगी थी।’’ उन्होंने कहा कि सूचना मिली की आरोपी मेकैनिकल इंजीनियर है और उसे नशे की लत है, साथ ही वह प्रतिबंधित पदार्थों की तस्करी में भी शामिल है। मुख्यमंत्री ने दावा किया, ‘‘ महिला को सूई के जरिए मादक पदार्थ दिया गया जिसके प्रभाव में आने के बाद उसे गर्भवती कर दिया गया। जब महिला आरोपी के घर पहुंची तो उसे प्रताड़ित किया गया जिसके बाद वह अपने माता-पिता के घर लौट आई।’’ शर्मा ने कहा कि महिला ने उत्पीड़न संबंधी शिकायत दर्ज कराई थी जिसके आधार पर उसके पति को जेल भेजा गया था। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं व्यक्तिगत तौर पर ऐसे मामले से चिंतित हूं जिसमें एक महिला को विवाह के लिए प्रेरित करने के वास्ते फेसबुक में धार्मिक पहचान छिपाई गई और अंत में ऐसे हालात पैदा किए गए कि वह लौट नहीं पाई। अगर वह लौट भी आती है तो समाज उसे स्वीकार नहीं करता।’’ ऐसे हालात में वह अपना धर्म परिवर्तित कर लेती है, सबकुछ कुर्बान कर देती है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ पूरी जांच की जाएगी और मुझे उम्मीद है कि इसके बाद पूरी जानकारी सामने आ सकेगी....हम कड़ी कार्रवाई करेंगे और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि पुलिस अगले 15 दिन में आरोपपत्र दाखिल करेगी। बाद में शर्मा ने ट्वीट किया कि असम सरकार यहां के समाज को अपराध मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और संकल्प जताया कि ‘‘कोई अपराधी कानून से बच नहीं पाएगा’’। 

 

इसे भी पढ़ें: Manipur Video की जांच करेगी CBI, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से की अपील, राज्य के बाहर सुनवाई की मांग

 

कांग्रेस नेता भूपेन बोरा लव जिहाद को महाभारत से जोड़ा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा  के तिहरे हत्याकांड को लव जिहाद से जोड़ने पर कांग्रेस नेता भूपेन बोरा ने भी पलटवार किया और इसके महाभारत से जोड़ दिया। भूपेन बोरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, ''जब भगवान कृष्ण रुक्मिणी से विवाह करना चाहते थे, तब अर्जुन एक महिला के भेष में आए थे। महाभारत में भी लव जिहाद था।”

  

कांग्रेस नेता के बयान पर भड़के असम के CM

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख भूपेन बोरा की 'महाभारत में भी लव जिहाद हुआ था'' टिप्पणी को लेकर उन पर हमला बोला। बोरा के बयान की निंदा करते हुए हिमंत ने कहा कि यह टिप्पणी सनातन और हिंदू धर्म के खिलाफ है। हिमंत ने कहा “भगवान कृष्ण और रुक्मिणी के विषय को घसीटना निंदनीय है। यह सनातन धर्म के विरुद्ध है। मैं कांग्रेस से अनुरोध करता हूं कि जिस तरह हम हजरत मुहम्मद या ईसा मसीह को किसी विवाद में नहीं घसीटते, उसी तरह हमें भगवान कृष्ण को भी किसी विवाद में घसीटने से बचना चाहिए। भगवान की तुलना आपराधिक गतिविधि से करना स्वीकार्य नहीं है।

 

गिरफ्तार हो सकते हैं कांग्रेस प्रमुख ?

हिमंत ने कांग्रेस प्रमुख की ओर इशारा करते हुए कहा, "अगर कोई मामला दर्ज करता है, तो हमें उस व्यक्ति को गिरफ्तार करना होगा जिसने यह कहा है। अगर सनातन धर्म के हजारों लोग शिकायत दर्ज करेंगे, तो मैं उसे नहीं बचा सकता।" बोरा के महाभारत संदर्भ पर पलटवार करते हुए हिमंत ने कहा कि भगवान कृष्ण ने कभी भी रुक्मिणी को अपना धर्म बदलने के लिए मजबूर नहीं किया। हिमंत ने कहा कि जब किसी लड़की की झूठी पहचान के बहाने शादी की जाती है और बाद में उसे अपना धर्म बदलने के लिए मजबूर किया जाता है, तो यह लव जिहाद है।

इसे भी पढ़ें: Udupi Washroom Video Row | टॉइलट में नहीं लगा था हिडन कैमरा, अभी तक कोई सांप्रदायिक कोण नहीं, NCW सदस्य खुशबू सुंदर का बयान

हिमंत ने पूछा “यदि एक हिंदू, एक हिंदू से या एक मुस्लिम, एक मुस्लिम से विवाह करे, तो समाज व्यवस्थित हो जाएगा। मैं हमेशा हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करता हूं, लेकिन अगर कल मुझे नमाज पढ़ने के लिए कहा जाए तो मुझे कैसा महसूस होगा?”  असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि भले ही अंतर-धार्मिक विवाह हो, किसी को धर्म बदलने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए, और यह विशेष विवाह अधिनियम के अनुसार होना चाहिए।

हिमंत ने कहा, "जब हम इन कानूनों का पालन नहीं करते हैं और लक्ष्मण रेखा को पार करते हैं, तो यह लव जिहाद में बदल जाता है।" कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला करते हुए, भाजपा के फायरब्रांड नेता ने कहा, “कांग्रेस के पास किसी दिन मस्जिद और मदरसों के अलावा छिपने के लिए कोई अन्य जगह नहीं होगी। वहां भी एआईयूडीएफ उनका पीछा करेगी और उनके पास छिपने के लिए कोई जगह नहीं होगी।' 'लव जिहाद' हिंदुत्व संगठनों द्वारा एक मुस्लिम पुरुष और एक गैर-मुस्लिम महिला के बीच संबंध को दर्शाने के लिए लोकप्रिय एक वाक्यांश है, जहां मुस्लिम साथी गैर-मुस्लिम का धर्म परिवर्तन करना चाहता है।

इस बीच, असम के पुलिस महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मामले की जांच के संबंध में निर्देशों का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम अपराधियों और उकसाने वालों के खिलाफ ठोस आरोपपत्र सुनिश्चित करेंगे। पिछली जांच में जोड़े गए विवाह प्रमाण पत्र की वैधता सहित पहले के मामलों की जांच में खामियों पर भी ध्यान दिया जाएगा।’’ शर्मा ने कहा, ‘‘मैं अपनी बेटियों से अनुरोध करूंगा कि इतनी आसानी से जान न दें। उन्हें फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया मंचों पर आसानी से लोगों से दोस्ती नहीं करनी चाहिए। किसी अलग धर्म के व्यक्ति से शादी करने से पहले गंभीरता से सोचने की जरूरत है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह तिहरा हत्याकांड मामला साबित करता है कि ‘द केरल स्टोरी’ में बतायी कहानी झूठी नहीं है। असम के पुलिस महानिदेशक द्वारा दंपति का वैवाहिक प्रमाणपत्र साझा करने के बारे में शर्मा ने कहा कि यह किसी ‘काजी’ ने जारी किया है और इसकी कोई कानूनी वैधता नहीं है क्योंकि यह किसी अदालत में पंजीकृत नहीं है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पहले भी अपनी पत्नी से मारपीट के मामले में जेल जा चुका है और रिहा होने के बाद वह घर आया और फिर से झगड़ा करने लगा। इसके बाद उसने अपनी पत्नी और सास-ससुर की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने नौ महीने के बेटे के साथ गोलाघाट थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़