कई राष्ट्र प्रधानमंत्री को अपने देश का सर्वोच्च सम्मान देने के लिए उतावले:आदित्यनाथ

Yogi Aadityanath
ANI

उन्होंने कहा कि यह नया भारत है, जहां आज कोई भी देश भारत की सीमा में घुसकर गड़बड़ी करने की हिमाकत नहीं कर सकता है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो मॉडल स्थापित किया है, उससे अभिभूत होकर विभिन्न देश उन्हें अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने के लिए उत्सुक हैं। यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए, आदित्यनाथ ने कहा,‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के नौ साल बेमिसाल और खुशहाल रहे हैं। खुशहाली का मानक सुरक्षा, समृद्धि, सुशासन और सेवा से आगे बढ़ता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नौ वर्ष के अंदर देश में नए मानक गढ़े गये हैं। हाल ही में अमेरिका और मिस्र में प्रधानमंत्री का अभिवादन, अभिनंदन, स्वागत जिस गर्मजोशी के साथ वहां के राष्ट्रपति, सांसद, उद्यमियों, नागरिकों और कलाकारों ने किया, वह इसका जीता जागता उदाहरण है।

साथ ही यह 140 करोड़ भारतीयों को गौरव के साथ दुनिया के अंदर सिर उठाने का नया अवसर प्रदान करता है।’’ उन्होंने कहा कि मिस्र में प्रधानमंत्री को वहां का सर्वोच्च राजकीय सम्मान प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री के अनुसार प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया में देश का जो मॉडल स्थापित किया है, उससे दुनिया के अलग-अलग देश अभिभूत होकर उन्हे वहां का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने के लिए उतावले रहते हैं। उन्होंने कहा कि यह नया भारत है, जहां आज कोई भी देश भारत की सीमा में घुसकर गड़बड़ी करने की हिमाकत नहीं कर सकता है। उनका कहना था कि देश में आतंकवाद, अलगाववाद और नक्सलवाद अतीत बनकर रह गया है, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने अपने बाह्य और आंतरिक सुरक्षा को सुदृढ़ किया है।

आदित्यनाथ ने कहा किदेश में बुनियादी ढांचे का मॉडल क्या होना चाहिए, वाराणसी इसका एक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि यहां पर देश का पहला अंतर्देशीय जलमार्ग हल्दिया से वाराणसी के बीच में प्रारंभ हो चुका है, ऐसे में वाराणसी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों द्वारा जो फल और सब्जी का उत्पादन होगा, वह वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बनाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़