कई मंत्रियों को प्रतिभा के आधार पर महाराष्ट्र सरकार में मिली जगह : पवार

many-ministers-got-a-place-in-maharashtra-government-on-the-basis-of-talent-pawar
[email protected] । Jan 27 2020 12:34PM

पवार ने रविवार की रात को ठाणे जिले के कलवा क्षेत्र में स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री जितेंद्र आव्हाड को सम्मानित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘ जो लोग राजनीतिक परिवार से ताल्लुक भी नहीं रखते थे वह भी विकास अघाड़ी सरकार में शुद्ध रूप से प्रतिभा के आधार पर मंत्री बने हैं।’’

ठाणे। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र की शिवसेना नीत गठबंधन सरकार में कई ऐसे मंत्री हैं जो किसी राजनीतिक परिवार से ताल्लुक नहीं रखते और अपनी प्रतिभा के आधार पर उन्होंने मंत्रिमंडल में जगह बनाई है। पवार ने रविवार की रात को ठाणे जिले के कलवा क्षेत्र में स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री जितेंद्र आव्हाड को सम्मानित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘ जो लोग राजनीतिक परिवार से ताल्लुक भी नहीं रखते थे वह भी विकास अघाड़ी सरकार में शुद्ध रूप से प्रतिभा के आधार पर मंत्री बने हैं।’’

इसे भी पढ़ें: भाजपा को मत देने से शाहीन बाग जैसी हजारों घटनाएं रुकेंगी: अमित शाह

उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस के 43 मंत्रियों में से 19 का ताल्लुक राजनीतिक परिवारों से है। पवार ने आव्हाड द्वारा कलवा-मुंबरा विधानसभा क्षेत्र में किए गए काम की तारीफ की। अपने संबोधन में पवार ने महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री दिवंगत यशवंत राव चव्हाण का जिक्र करते हुए कहा कि राजनीति का ककहरा उन्होंने चव्हाण से ही सीखा।  इस दौरान राकांपा प्रमुख ने यह भी कहा कि शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे ने हमेशा उनकी सहायता की।

इसे भी पढ़ें: सुमित्रा महाजन बोलीं, धरना-प्रदर्शनों के जरिये CAA को नहीं कराया जा सकता निरस्त

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़