मनोज तिवारी का केजरीवाल पर पलटवार, बोले- वोट के लिए कर रहे धर्म का ढोंग

Manoj Tiwari
ANI
अभिनय आकाश । Oct 26 2022 2:54PM

मनोज तिवारी ने कहा कि जिन लोगों ने राम मंदिर पर आपत्ति जताई, वे नया मुखौटा लेकर आए हैं। बीजेनी नेता ने कहा कि'एक तरफ वे हिंदू देवी-देवताओं को गाली देते हैं और दूसरी तरफ चुनाव के समय ऐसी बातें कह रहे हैं।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर देश की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए नोटों पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की छवियों को शामिल करने की केंद्र से उनकी अपील पर जमकर निशाना साधा। एक संवाददाता सम्मेलन में तिवारी ने आरोप लगाया कि आप नेताओं ने अतीत में हिंदू देवी-देवताओं को गाली दी है। उनकी (आप) पार्टी के नेताओं, पार्टी की गुजरात राज्य इकाई के अध्यक्ष और आप के मंत्रियों ने हिंदू देवी-देवताओं को गाली दी है और बहुत कुछ कहा है लेकिन वे अभी भी उनकी पार्टी में हैं। अब वे आगामी चुनावों में क्या करेंगे? इसलिए अपना चेहरा बचाने के लिए ये नए-नए षडयंत्र लेकर आ रहे हैं। तिवारी ने कहा कि जिन लोगों ने राम मंदिर पर आपत्ति जताई, वे नया मुखौटा लेकर आए हैं।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में यमुना नदी के किनारे निर्धारित घाटों पर छठ पूजा की मंजूरी, LG ने केजरीवाल को भ्रामक प्रचार करने से बचने की दी हिदायत

बीजेनी नेता ने कहा कि'एक तरफ वे हिंदू देवी-देवताओं को गाली देते हैं और दूसरी तरफ चुनाव के समय ऐसी बातें कह रहे हैं। बता दें कि  'दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए भारत में नोटों पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की छवियों को शामिल करने पर विचार करें। केजरीवाल ने कहा कि आज मैं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं। भारतीय करेंसी पर गांधी जी की फोटो होती है, यानी करेंसी के दूसरी तरफ श्री गणेश जी और लक्ष्मी जी की फोटो लगनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: चुनावी जीत के चक्कर में केजरीवाल भूले संविधान की मर्यादा? हिंदू वोटर्स को लुभाने के लिए नोट पर लक्ष्मी-गणेश छपवाने की मांग

उन्होंने आगे कहा, "जैसा कि मैंने कहा था कि हमें अपने देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए बहुत प्रयास करना है। लेकिन इसके साथ ही हमें देवी-देवताओं के आशीर्वाद की भी आवश्यकता है। पूरे देश को आशीर्वाद मिलेगा, अगर करेंसी नोटों पर, एक तरफ गणेश जी और लक्ष्मी जी की और दूसरी तरफ गांधी जी की फोटो है। इसके लिए अपील करने के लिए... हमें देश की आर्थिक स्थिति को व्यवस्थित करने के प्रयासों के अलावा सर्वशक्तिमान के आशीर्वाद की आवश्यकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़