मान ने हलवारा हवाई अड्डे का नाम शहीद करतार सिंह सराभा के नाम पर रखने की मांग दोहराई

Bhagwant Mann
ANI

हवाई अड्डे का नाम करतार सिंह सराभा के नाम पर रखना उस महान शहीद के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि होगी, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को लुधियाना के हलवारा हवाई अड्डे का नाम शहीद करतार सिंह सराभा के नाम पर रखने की मांग दोहराई। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि पंजाब विधानसभा ने 22 मार्च, 2023 को सर्वसम्मति से एक आधिकारिक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें नागरिक उड्डयन मंत्रालय से लुधियाना के हलवारा स्थित भारतीय वायुसेना स्टेशन पर बनने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम शहीद करतार सिंह सराभा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा रखने का आग्रह किया गया था।

उन्होंने कहा कि इस हवाई अड्डे का अंतरिम टर्मिनल भवन के इस महीने के अंत तक तैयार हो जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अंत तक हवाई अड्डे से उड़ानें शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने पूर्व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से भी अनुरोध किया था।

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर यह मामला उनके समक्ष उठाया है, क्योंकि यह मुद्दा पंजाब के लोगों की भावनाओं से जुड़ा है। उन्होंने दोहराया कि हवाई अड्डे का नाम करतार सिंह सराभा के नाम पर रखना उस महान शहीद के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि होगी, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़