करतारपुर का न्यौता मनमोहन ने किया कबूल, जाएंगे पाकिस्तान
अभिनय आकाश । Oct 3 2019 3:49PM
9 नवंबर को पंजाब से करतारपुर साहिब के लिए सिख श्रद्धालुओं का जत्था रवाना होगा, जिसकी अगुवाई खुद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह करेंगे।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब जाने का न्योता स्वीकार कर लिया है। मनमोहन सिंह करतारपुर कॉरिडोर खुलने के बाद पाकिस्तान जाने वाले पहले जत्थे में शामिल होंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मनमोहन सिंह को इस जत्थे में शामिल होने का न्योता दिया था, जिसे पूर्व प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया है।
Punjab Chief Minister: Happy to meet former Prime Minister Dr. Manmohan Singh ji at his residence today. Have invited him to join us on the 1st Jatha to Sri Kartarpur Sahib Gurudwara & attend the main event at Sultanpur Lodhi to mark Sri Guru Nanak Dev Ji's 550th Prakash Purab. pic.twitter.com/hsb5NUND2B
— ANI (@ANI) October 3, 2019
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान सरकार ने मनमोहन सिंह को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन में शामिल होने का न्योता दिया था। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि हम पूर्व भारतीय पीएम मनमोहन सिंह को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह के लिए निमंत्रण देना चाहते हैं। कुरैशी ने कहा कि वह (मनमोहन सिंह) सिख समुदाय का भी प्रतिनिधित्व करते हैं। हम उसे औपचारिक निमंत्रण भी भेजेंगे। लेकिन मनमोहन सिंह ने इसे ठुकरा दिया था। पाकिस्तान सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस समारोह के लिए आमंत्रित नहीं किया है। करतारपुर कॉरिडोर 9 नवंबर को भारतीय सिख तीर्थयात्रियों के लिए खोला जाएगा। गौरतलब है कि 9 नवंबर को पंजाब से करतारपुर साहिब के लिए सिख श्रद्धालुओं का जत्था रवाना होगा, जिसकी अगुवाई खुद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह करेंगे।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़