कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव: मनीष तिवारी ने प्रक्रिया की निष्पक्षता पर उठाए सवाल, कहा- ऐसे तो क्लब के चुनाव में भी नहीं होता
कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम के बेटे और शिवगंगा से सांसद कार्ति चिदंबरम ने प्रत्येक चुनाव के लिए एक सुपरिभाषित और स्पष्ट निर्वाचक मंडल की आवश्यकता होती है। निर्वाचक मंडल के गठन की प्रक्रिया भी स्पष्ट, सुपरिभाषित और पारदर्शी होनी चाहिए।
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने बुधवार को सार्वजनिक रूप से उपलब्ध मतदाता सूची के अभाव में पार्टी के नए प्रमुख के चुनाव की प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल उठाया और चुनाव प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री से पारदर्शिता के लिए मतदाताओं के नाम और पते प्रकाशित करने को कहा। कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम के बेटे और शिवगंगा से सांसद कार्ति चिदंबरम ने प्रत्येक चुनाव के लिए एक सुपरिभाषित और स्पष्ट निर्वाचक मंडल की आवश्यकता होती है। निर्वाचक मंडल के गठन की प्रक्रिया भी स्पष्ट, सुपरिभाषित और पारदर्शी होनी चाहिए। एक तदर्थ निर्वाचक मंडल कोई निर्वाचक मंडल नहीं है।
इसे भी पढ़ें: आखिर कांग्रेस अध्यक्ष पद से दूर क्यों भाग रहे हैं अशोक गहलोत ?
जिन्हें टैग करते हुए तिवारी ने ट्वीट करते हुए कहा कि किसी भी चुनाव के लिए संवैधानिक रूप से निर्वाचक मंडल का गठन किया जाना चाहिए। मैंने अखबारों में पढ़ा आनंद शर्मा सीडब्ल्यूसी में इस व्यापक साझा चिंता को व्यक्त किया था और उन्होंने सार्वजनिक रूप से पुष्टि भी की थी। तिवारी ने पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री के इस बयान पर आपत्ति जताई कि पार्टी अध्यक्ष का चुनाव करने वाले निर्वाचन मंडल यानी प्रतिनिधियों की सूची प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालयों में उपलब्ध रहेगी और जो चुनाव लड़ेंगे, उन्हें यह मुहैया करा दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस छोड़ने के बाद गुलाम नबी आजाद चार सितंबर को करेंगे जम्मू में अपनी पहली रैली
पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण (सीईए) के प्रमुख मिस्त्री ने मंगलवार को अखबार से कहा कि चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता पर कोई संदेह नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि 9,000 सदस्यीय निर्वाचक मंडल के बारे में विवरण राज्य कांग्रेस कार्यालयों में उपलब्ध है। तिवारी मिस्त्री के साक्षात्कार का जवाब देते हुए ये बातें कहीं।
MyColleague in Parliament @KartiPC is spot on. For any election to be kosher the electoral college must be constitutionally constituted. I read in the papers @AnandSharmaINC had articulated this widely shared concern in the CWC & he even publicly confirmed that he had raised it. https://t.co/50VUqkUsIy
— Manish Tewari (@ManishTewari) August 31, 2022
अन्य न्यूज़