देश के हर शिक्षा मंत्री को करना चाहिए ये घोटाला, मनीष सिसोदिया बोले- प्रधानमंत्री खुद आकर ही देख लें सरकारी स्कूल

Manish Sisodia
creative common
अभिनय आकाश । Sep 2 2022 4:11PM

मनीष सिसोदिया ने कहा कि लिस्ट भी दे रहे हैं, पता भी दे रहे हैं और फोटो भी दे रहे हैं। लेकिन उनका स्कूल में इंटरेस्ट नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी पार्टी इतनी टुच्ची बात कर रही है। बीजेपी कह रही है कि ज्यादा कमरें क्यों बना दिए, ज्यादा स्कूल क्यों बना दिए, ज्यादा वॉशरूम क्यों बना दिए।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच लगातार तकरार चल रही है। शराब नीति, भ्रष्टाचार से लेकर केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी तक सभी मुद्दों पर दोनों दल आमने-सामने हैं। इन तमाम विवादों को बीच एक चेहरा जो  शिक्षा मंत्री भी हैं,आबकारी मंत्री भी हैं नाम है मनीष सिसोदिया वो बेहद ही लाइमलाइट में हैं। एक निजी चैनल से बात करते हुए आज मनीष सिसोदिया ने बीजेपी से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी तक पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री खुद आकर ही सरकारी स्कूल देख लें।

इसे भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया का LG से सवाल, भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच से इतने भयभीत क्यों हैं?

मनीष सिसोदिया ने कहा कि लिस्ट भी दे रहे हैं, पता भी दे रहे हैं और फोटो भी दे रहे हैं। लेकिन उनका स्कूल में इंटरेस्ट नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी पार्टी इतनी टुच्ची बात कर रही है। बीजेपी कह रही है कि ज्यादा कमरें क्यों बना दिए, ज्यादा स्कूल क्यों बना दिए, ज्यादा वॉशरूम क्यों बना दिए। सिसोदिया ने कहा कि मेरे बच्चों को अच्छी शिक्षा और स्कूल मिल रहा है तो बीजेपी वालों के पेट में दर्द हो रहा है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकारी स्कूल तो बड़े रोते-धोते होते थे, तबेले स्टाइल के, आपने इतना बढ़िया स्कूल क्यों बना दिया? 

इसे भी पढ़ें: 'गुजरात में AAP का बढ़ गया 4 फीसदी वोट शेयर', केजरीवाल बोले- सिसोदिया 2 बार गिरफ्तार हो गए तो बन जाएगी सरकार

सिसोदिया ने कहा कि मैं तो कहूंगा कि अगर बच्चों के लिए अच्छा कमरा बनाना घोटाला है तो मैं तो खूब घोटाला करूंगा। देश के हर शिक्षा मंत्री को ये घोटाला करना चाहिए। बीजेपी हेडक्वाटर के बगल वाले स्कूल में प्रधानमंत्री मोदी जी आकर देख जाए, अच्छा लगेगा। सीवीसी की रिपोर्ट पर कहा कि वो भी उनका सीबीआई भी उनकी और ईडी भी उनका। कुछ भी लिखवा लेते हैं। कह रहे हैं कि इसमें घपला हो गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़