43 AAP विधायकों को खरीदने की कोशिश, मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि 27 अक्टूबर को स्वामी रामचंद्र भारती, सिमैया और नंद किशोर 100 करोड़ रुपये की भारी भरकम धनराशि के साथ पकड़े गए।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी में शामिल होता है तो कोई भी जांच या केंद्रीय एजेंसी उसे परेशान नहीं करेगी। मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेता दिल्ली शराब नीति से संबंधित जांच के दायरे में हैं और उनसे सीबीआई द्वारा कई घंटों तक पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि भगवा पार्टी गंदी राजनीति में लिप्त है और उस पर अन्य दलों के विधायकों को हथियाने का आरोप लगाया। मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में 43 विधायकों के लिए 1075 करोड़ रुपया रखा हुआ है। मेरा सीधा सवाल ये है कि इनके पास इतना पैसा कहां से आया?
इसे भी पढ़ें: गुजरात में AAP का CM फेस कौन? केजरीवाल ने मांगी लोगों की राय, जारी किया नंबर
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि 27 अक्टूबर को स्वामी रामचंद्र भारती, सिमैया और नंद किशोर 100 करोड़ रुपये की भारी भरकम धनराशि के साथ पकड़े गए। आरोप है कि ये तीनों तेलंगाना राष्ट्र समिति के चार विधायकों के साथ डील कर रहे थे। भारती ने ऑडियो पर टीआरएस विधायकों से कहा कि हम आपको बीएल संतोष से मिलवाएंगे। मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस बाबत अब एक और आडियो सामने आया है। उस में भी दलाल डील कर रहा है। इस आडियो में वह बताता है कि हम दिल्ली के 43 विधायकों को खरीदने की कोशिश में हैं। इससे एक बार फिर साफ हो रहा है कि दिल्ली के विधायकों को खरीदने की कोशिश की गई थी।
अन्य न्यूज़