Manipur video: पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की

Manipur video
प्रतिरूप फोटो
ANI

मणिपुर पुलिस ने एक बयान में कहा कि उसके साइबर अपराध पुलिस थाने (सीसीपीएस) को ‘‘एक संगठन के एक पदाधिकारी से एक रिपोर्ट मिली थी कि उनकी और उनके बेटे की एक तस्वीर, दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने की वीडियो के स्क्रीनशॉट के साथ विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर अपलोड की गई है।’’

इम्फाल। मणिपुर पुलिस ने आरएसएस के एक पदाधिकारी और उनके बेटे की तस्वीर प्रसारित करने और यह आरोप लगाने के लिए अज्ञात लोगों के खिलाफ रविवार रात प्राथमिकी दर्ज की कि वे चार मई को दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने की घटना में शामिल थे। तस्वीर को कुछ लोगों ने ट्विटर और फेसबुक समेत सोशल मीडिया मंचों पर साझा किया था। मणिपुर पुलिस ने एक बयान में कहा कि उसके साइबर अपराध पुलिस थाने (सीसीपीएस) को ‘‘एक संगठन के एक पदाधिकारी से एक रिपोर्ट मिली थी कि उनकी और उनके बेटे की एक तस्वीर, दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने की वीडियो के स्क्रीनशॉट के साथ विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर अपलोड की गई है।’’ 

इसे भी पढ़ें: वैवाहिक कार्यक्रमों के आयोजन की सुविधा के लिए बनाए जाएंगे कल्याण मंडपम : योगी

बयान में कहा गया, ‘‘उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने और कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने के इरादे से झूठी खबरें फैलाने के लिए सीसीपीएस में एक मामला दर्ज किया गया है।’’ पुलिस ने कहा कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने का वीडियो हाल में सामने आया था जिससे देशभर में आक्रोश फैल गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़