अय्यर के बिगड़े बोल, पूछा- दशरथ के महल में 10000 कमरे थे तो राम कौन-से में पैदा हुए?

mani-shankar-aiyar-s-big-talk-asked-where-were-ten-thousand-rooms-in-the-palace-of-dasharath-who-was-born-in-ram
अंकित सिंह । Jan 8 2019 12:04PM

इससे पहले अय्यर ने गुजरात चुनाव के समय पीएम मोदी के बारे में ''नीच'' शब्द का इस्तेमाल किया था जिसके बाद उन्हें कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था। 2018 में अय्यर का निलंबन वापस ले लिया गया था।

अपने विवादित बयानों से कांग्रेस का सिरदर्द पैदा कराने वाले मणिशंकर अय्यर एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं। अय्यर ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि अयोध्या के राजा दशरथ के महल में 10 हजार कमरे थे और यह किसी को पता नहीं है कि भगवान राम कौनसे कमरे में पैदा हुए थे? उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि आप बेशक मंदिर बनाइए मगर आप यह कैसे कह सकते हैं कि मंदिर वहीं बनाएंगे।

दिल्ली में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के तरफ से आयोजित एक समारोह एक शाम बाबरी मस्जिद के नाम में मणिशंकर अय्यर बोल रहे थे। 6 दिसंबर को पतन वाला दिन बताते हुए उन्होंने नरसिंहा राव की नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार को भी कठघरे में खड़ा किया।

यह भी पढ़ें: JPC की मांग पर नीतीश ने उठाया सवाल, कहा- दोबारा बनेगी मोदी सरकार

इससे पहले अय्यर ने गुजरात चुनाव के समय पीएम मोदी के बारे में 'नीच' शब्द का इस्तेमाल किया था जिसके बाद उन्हें कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था। 2018 में अय्यर का निलंबन वापस ले लिया गया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़