PM मोदी को जीत की बधाई देने साइकिल से 1700 KM तय कर आया ये शख्स

man-from-gujarat-vist-by-cycle-to-congratulate-pm-modi-on-huge-victory
अभिनय आकाश । Jul 4 2019 1:41PM

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने लगातार दूसरी बार अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा पार किया है। 2014 और फिर 2019 दोनों ही चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पार्टी ने इस करिश्मे को अंजाम दिया है। जिसके बाद गुजरात के भाजपा कार्यकर्ता खिमचंद चंद्राणी 17 दिन साइकिल चलाकर अमरेली से करीब 1100 किमी दूर दिल्ली पहुंचे।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अभूतपूर्व जीत दर्ज की और 303 सीटें जीती। भाजपा की इस जीत की इबादत लिखने में पीएम मोदी और अमित शाह के अलावा लाखों-हजारों कार्यकर्ताओं की मेहनत भी शामिल है। जिन्होंने रात-दिन एक कर न सिर्फ भाजपा के लिए पसीना बहाया बल्कि पार्टी की बंपर जीत सुनिश्चित भी की। ऐसे ही एक शख्स हैं गुजरात के अमरेली के रहने वाले खिमचंद चंद्रानी। जिनसे खिलखिलाते हुए चेहरे के साथ मुलाकात की तस्वीर प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर साझा की। पीएम मोदी ने ट्विटर पर साइकिल यात्रा और मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि अमरेली के रहने वाले खिमचंदभाई से मुलाकात हुई। खिमचंदभाई ने फैसला किया था कि यदि भाजपा 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी तो वह अमरेली से दिल्ली तक साइकिल से आएंगे। उन्होंने अपना वादा निभाया। उनकी साइकिल यात्रा ने बहुत सारे लोगों को प्रेरणा दी है। मैं उनकी विनम्रता और जोश से काफी प्रभावित हूं।

इसे भी पढ़ें: सीतारमण ने पेश किया आर्थिक सर्वे, GDP वृद्धि दर 7 फीसदी रहने का अनुमान

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने लगातार दूसरी बार अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा पार किया है। 2014 और फिर 2019 दोनों ही चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पार्टी ने इस करिश्मे को अंजाम दिया है। जिसके बाद गुजरात के भाजपा कार्यकर्ता खिमचंद चंद्राणी 17 दिन साइकिल चलाकर अमरेली से करीब 1100 किमी दूर दिल्ली पहुंचे। 

इसे भी पढ़ें: अहमदाबाद में निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, CM रुपाणी ने की पाहिंद विधि

अमित शाह से भी होगी मुलाकात

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद खिमंचद भाई गृहमंत्री और भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह से मुलाकात करेंगे। फिलहाल गृहमंत्री गुजरात में हैं और एक दिन बाद उनसे भी मुलाकात का कार्यक्रम है।

इसे भी पढ़ें: शाह ने की मोदी की तारीफ, बोले- PM ने लोगों को देश की लोकतांत्रिक प्रणाली में दिलाया विश्वास

इस वजह से मोदी के प्रशंसक बने खिमचंद

गुजरात के अमरेली निवासी खिमचंद चंद्राणी केदो बेटे हैं और वो खुद बेकरी का काम करते हैं और लंबे समय से जनसंघ से जुड़े हुए हैं। खेमंचद ने 2024 के आगामी चुनाव में भी मोदी के पीएम बनने की भविण्यवाणी भी की। खिमचंद ने कहा कि वो पीएम मोदी से बेहद प्रभावित हैं, क्‍योंकि उनकी सबका साथ, सबका विकास की जो विचारधारा है वह सबको जोड़ती है। 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी के साथ अर्थशास्त्रियों की बैठक में सामने आए सुझावों को मंत्रालयों को भेजा गया

पीएम मोदी के ट्वीट को बताया यादगार पल

पीएम मोदी द्वारा खिमचंद संग मुलाकात की तस्वीर ट्वीट किए जाने को उन्होंने अपने लिए बेहद खास बताया है। उन्‍होंने कहा, 'कभी सोचा भी नहीं था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी फोटो को ट्वीट करेंगे। मेरे लिए यह बेहद यादगार पल है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़