आरजी कर अस्पताल में चिकित्सक को धमकी देने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

arrested
creative common

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अस्पताल के एक चिकित्सक ने बुधवार दोपहर को एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। वह अपने एक रिश्तेदार के इलाज के लिए अस्पताल की ‘ट्रॉमा’ इकाई में आया था।

पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक चिकित्सक को धमकी देने और बदसलूकी के आरोप में एक व्यक्ति को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अस्पताल के एक चिकित्सक ने बुधवार दोपहर को एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। वह अपने एक रिश्तेदार के इलाज के लिए अस्पताल की ‘ट्रॉमा’ इकाई में आया था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘व्यक्ति ने मरीज के इलाज को लेकर चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार किया और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया...। हिरासत में लिए गए व्यक्ति को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।’’ भारतीय न्याय संहित (बीएनएस) की धाराओं के तहत ताला पुलिस थाने में दर्ज इस मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़