बालाकोट हवाई कार्रवाई के सबूत मांगने पर विजयवर्गीय ने की ममता की निंदा
यहां भाजपा की बैठक से इतर संवाददाताओं से बातचीत में विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘शर्म की बात है कि केवल राजनीति के लिए मुख्यमंत्री हमारे सशस्त्र बलों पर संदेह पैदा कर रही हैं, जबकि पूरा देश उनके साथ खड़ा है।
कोलकाता। भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविरों पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई की सफलता पर ‘संदेह’ जताने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथ लिया।
देश को खतरा ऐसे पाकिस्तान परस्तो से है, जिन्हें देश के सेना नायको पर विश्वास नही है।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) March 1, 2019
देश के स्वाभिमान के लिए जिन्होंने अपनी जान को जोखिम में डाला, पाक की सीमा में घुस कर वॉर किया, उनसे इस तरह का हिसाब माँगा जा रहा है।
धिक्कार है !!
इमरान की भाषा बोलने वालों पर ..#Abhinandan https://t.co/ZmOCpzdq3C
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए कहा कि निंदा की बात है कि हवाई हमले की सफलता के सबूत किसी पाकिस्तानी नहीं, बल्कि भारतीय नेता द्वारा मांगे जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: जवानों का जीवन चुनावी राजनीति से है ज्यादा कीमती: ममता बनर्जी
यहां भाजपा की बैठक से इतर संवाददाताओं से बातचीत में विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘शर्म की बात है कि केवल राजनीति के लिए मुख्यमंत्री हमारे सशस्त्र बलों पर संदेह पैदा कर रही हैं, जबकि पूरा देश उनके साथ खड़ा है। हम इस तरह के बयानों की निंदा करते हैं।’’ बनर्जी ने मंगलवार को कहा था कि देश को जानने का अधिकार है कि बालाकोट में वायु सेना के हवाई हमले के बाद वास्तव में क्या हुआ था।
अन्य न्यूज़