ममता का अमित शाह पर पलटवार, कहा- पेंटिंग मेरा जुनून
यहां अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेला के उद्घाटन अवसर पर अपने कुछ स्केचों वाले एक कैलेंडर के विमोचन के दौरान ममता ने कहा, ‘‘मेरे एक दोस्त ने मुझे कहा कि दिल्ली में कुछ लोग कैलेंडर पर प्रतिकूल टिप्पणी कर सकते हैं।
कोलकाता। भाजपा पर हमला करते हुये पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि पेंटिंग मेरा जुनून है और वह अपनी कलाकृति बेचकर जीवन यापन नहीं करती हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को ममता पर आरोप लगाया था कि चिट फंट के मालिकों ने करोड़ों रुपये लेकर उनकी पेंटिंग खरीदी थी। इसके बाद मुख्यमंत्री की यह प्रतिक्रिया आयी है। तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शाह को उन पर लगाये गये आरोप को साबित करने की चुनौती दी थी।
The much-loved, much-awaited International Kolkata Book Fair has been inaugurated today at the Central Park, Bidhannagar | My latest #Facebook post >> https://t.co/sRLQQ63FK0 pic.twitter.com/duVgQlatO0
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) January 31, 2019
यहां अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेला के उद्घाटन अवसर पर अपने कुछ स्केचों वाले एक कैलेंडर के विमोचन के दौरान ममता ने कहा, ‘‘मेरे एक दोस्त ने मुझे कहा कि दिल्ली में कुछ लोग कैलेंडर पर प्रतिकूल टिप्पणी कर सकते हैं। मैंने कहा कि ऐसे भी मैं उन्हें इनकी प्रतियां भेजूंगी।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी आमदनी का एकमात्र जरिया मेरी प्रकाशित पुस्तकों से मिलने वाली रॉयल्टी है।
अन्य न्यूज़