प्रधानमंत्री मोदी से मिलीं ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल आने का दिया न्योता
बनर्जी ने कहा था कि वह प्रधानमंत्री के साथ बातचीत में केंद्र द्वारा राज्य को दी जाने वाली बकाया निधि जैसे विभिन्न मुद्दों को उठाएंगी। बाद में ममता ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ बैठक अच्छी रही।
नयी दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने बुधवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के आधिकारिक आवास पर दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीरें ट्वीट कीं। बनर्जी को प्रधानमंत्री को फूलों का गुलदस्ता भेंट करते हुए देखा गया। बनर्जी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात को ‘‘शिष्टाचार’’ भेंट बताया था।
Delhi: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee called on Prime Minister Narendra Modi, earlier today. pic.twitter.com/t0GXTaOvsw
— ANI (@ANI) September 18, 2019
बनर्जी ने कहा था कि वह प्रधानमंत्री के साथ बातचीत में केंद्र द्वारा राज्य को दी जाने वाली बकाया निधि जैसे विभिन्न मुद्दों को उठाएंगी। बाद में ममता ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ बैठक अच्छी रही। हमने पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर 'बांग्ला' करने पर चर्चा की। उन्होंने मामले के बारे में कुछ करने का वादा किया है। ममता ने मोदी को बंगाल आने का निमंत्रण भी दिया। उन्होंने साफ कहा कि NRC को लेकर कोई बात नहीं हुई है।
अन्य न्यूज़