ममता ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- केंद्र की टीकाकरण नीति खोखली है

Mamata
अंकित सिंह । Apr 20 2021 4:13PM

ममता बनर्जी ने अपने पत्र में यह भी लिखा कि जब कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं तब केंद्र ने खाली हो हल्ला करने की तिकड़म अपना ली है। ममता ने कहा कि टीकाकरण की नीति गुणवत्ता, दक्षता, आपूर्ति, कीमत जैसे मुद्दों का समाधान नहीं करती, इससे बाजार में अव्यवस्था पैदा हो सकती है।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। इन सबके बीच पश्चिम बंगाल में भी कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अब कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक पत्र लिखा है। पत्र में ममता ने लिखा कि केंद्र की टीकाकरण नीति खोखली है। 

ममता बनर्जी ने अपने पत्र में यह भी लिखा कि जब कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं तब केंद्र ने खाली हो हल्ला करने की तिकड़म अपना ली है। ममता ने कहा कि टीकाकरण की नीति गुणवत्ता, दक्षता, आपूर्ति, कीमत जैसे मुद्दों का समाधान नहीं करती, इससे बाजार में अव्यवस्था पैदा हो सकती है। इससे पहले ममता ने यह भी आरोप लगाया कि विदेशों में खेप भेजने के कारण यहां भंडार खाली होने के बाद प्रधानमंत्री ने कोविड-19 टीके की खुले बाजार में बिक्री की अनुमति दी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़